Seema Haider: तमाम आरोपों के बाद भी पाकिस्तान से सीमा लांघ कर भारत आई सीमा हैदर को अब तक खुफिया एजेंट साबित नहीं किया जा सका लेकिन वह बॉलीवुड की फिल्मों में काम करती दिखाई पड़ेंगी। फिल्म में वह रॉ एजेंट की भूमिका निभाएंगी।
Seema Haider: फिल्म बनाने की जोर-शोर से तैयारी
इंफोपोस्ट डेस्क।
नयी दिल्ली। Seema Haider: हाल ही में पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को लेकर भारत भागीं सीमा हैदर की कहानी लोगों ने खूब सुनी। वही शादीशुदा सीमा हैदर जिसके बारे में चर्चा है कि पबजी खेलते-खेलते उन्हें भारत के सचिन मीना से ऐसा प्यार हुआ कि वो दो देशों की सरहदें लांघकर अपने प्रेमी के पास पहुंच गईं। खैर, बड़ी बात ये है कि अब सीमा हैदर पर फिल्म बनाने की जोर-शोर से तैयारी हो रही है। फिल्म की कहानी से लेकर उनके रोल तक को लेकर जानकारियां सामने आ गई हैं।
Seema Haider: कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर इस फिल्म में रॉ एजेंट का रोल निभाएंगी। बताया जा रहा है कि फिल्म का नाम A Tailor Murder Story है और ये राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर बन रही है। इतना ही नहीं, खबर ये भी है कि इस फिल्म के लिए सीमा से ऑडिशन भी लिया जा चुका है, जिसका निर्देशन जयंत सिन्हा और भारत सिंह कर रहे हैं। रिपोट्रर्स के मुताबिक, इस फिल्म का प्रोडक्शन जानी फायरफॉक्स हाउस के बैनर तले किया जाएगा। निर्माता अमित जानी ने बुधवार को सीमा हैदर से मुलाकात भी की।
Seema Haider: फर्जी अकाउंट पर सचिन का खुलासा
जुलाई में दोनों को गिरफ्तार भी किया गया था और अब जमानत पर हैं
Seema Haider:पाकिस्तान से आई इस महिला को लेकर हर तरह से जांच-पड़ताल की गई है। ये भी पता करने की कोशिश की गई कि कहीं सीमा वहां के किसी खूफिया एजेंसी द्वारा भेजी गई सोची-समझी चाल तो नहीं। एटीएस ने दोनों से कई बार पूछताछ भी की है। दरअसल, खुफिया एजेंसी से जानकारी आई उसमें कहा गया कि सीमा हैदर का चाचा पाकिस्तानी सेना में सूबेदार पद पर कार्यरत है और उसका भाई भी पाकिस्तान की सेना में है। ऐसे में सीमा पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक भी गहराया और जुलाई में दोनों को गिरफ्तार भी किया गया। हालांकि अब उन्हें जमानत मिल गई है।