
तकनीकी विकास के साथ साथ हमारा कंप्यूटिंग अनुभव दिनोदिन बदल रहा है। वैसे तो स्मार्ट फोन आए दिन नए नए फीचर के साथ सामने आते हैं, लेकिन लैपटॉप के मामले में बात कुछ अलग है। Dell XPS 17 लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है।
डेल के इस लैपटॉप की ग्लोबल लॉन्चिंग मई में हुई थी। इससे पहले पिछले महीने की कंपनी ने Dell XPS 14 और XPS 15 को भारतीया बाजार में उतारा था। Dell XPS 17 में बेजललेस डिस्प्ले है और कार्बन फाइबर कीबोर्ड डेक का सपोर्ट है। यह लैपटॉप कलर एक्यूरेट डिस्प्ले के साथ आता है जो कि क्रिएटिव लोगों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।
भारत में Dell XPS 17 9700 की कीमत 2,09,500 रुपये है और यह कीमत बेस मॉडल की है जिसमें आपको 10वें जेनरेशन का इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 512 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। लैपटॉप की बिक्री अमेजन इंडिया, डेल इंडिया और डेल के स्टोर्स से हो रही है।
डेल के इस लैपटॉप में विंडोज 10 होम मिलेगा। इस लैपटॉप में 17.0 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1920×1200 पिक्सल है। डिस्प्ले में एंटी ग्लेयर का भी सपोर्ट है। इसकी ब्राइटनेस 500 निट्स है। लैपटॉप की डिस्प्ले को आप अल्ट्रा एचडी (3840×2160 पिक्सल) में भी बदल सकते हैं। इसमें इंटेल का 10वें जेनरेशन का कोर आई7-10750H प्रोसेसर मिलेगा।
इसमें Nvidia GeForce GTX 1650 Ti ग्राफिक्सल, 8GB DDR4 रैम और 512GB की एसएसडी स्टोरेज मिलेगी। लैपटॉप में 2.5W स्टेरियो स्पीकर और 1.5W का स्टेरियो ट्विटर्स है। इसमें 97Wh की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.1, चार थंडरबोल्ट 3 पोर्ट्स, फुल साइज एसडी कार्ड रीडर, 3.5 एमएम का हेडफोन/माइक्रोफोन जैक है।
लैपटॉप का वजन 2.1 किलोग्राम है। इसमें फेसआईडी लॉगिन भी है। अगर आप ज्यादा पैसा खर्च कर अपने कंप्यूटिंग अनुभव को शानदार बनाना चाहते हैं तो यह लैपटॉप आपके लिए है।