
Acceleration in development: प्राधिकरण को पत्र के माध्यम से जिन-जिन कार्यों से अवगत कराया गया था, उनमें से कई कार्यों का शिलान्यास हो गया है। जब से योगी सरकार आई, विकास कार्यों ने गति पकड़ ली है।
डॉ. महेश शर्मा ने कहा, सेक्टरों में सुविधाएं उपलब्ध कराने को वचनबद्ध
इंफोपोस्ट न्यूज, नोएडा। सांसद डॉ. महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह ने छह विकास कार्यों का शिलान्यास किया। डॉ. महेश शर्मा ने कहा, हम क्षेत्र के विकास और सेक्टर में सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध हैं। विकास कार्य तेजी से कराएंगे।
विधायक पंकज सिंह ने कहा कि पूर्व में जिन-जिन कार्यों से प्राधिकरण को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था, आज उनमें से कई कार्यों का शिलान्यास हो रहा है। जब से उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आई है, विकास कार्यों ने गति पकड़ ली है।
(Acceleration in development) नोएडा का हो रहा है चहुंमुखी विकास: पंकज सिंह
नोएडा का चहुमुखी विकास हो रहा है। रोड, पार्कों, पगडंडियों और जिम का उद्घाटन हो रहा है। आरडब्लयूए का पूरा सहयोग मिल रहा है। सड़कों के सुन्दरीकरण के कार्य पर 245.08 लाख रुपये लागत आई है।
सेक्टर 70 में सड़कों के सुंदरीकरण यानी 24 और 18 मीटर चौड़ी सड़कों और पटरियों पर सी सी पेवर ब्लाक लगाने के कार्य पर 249.91 लाख रुपये लागत आएगी।
श्रमिक कुंज सेक्टर 66 में भवन अनुरक्षण कार्य के अन्तर्गत भवनों की बाहरी दीवारों पर प्लास्टर और शौचालय स्नानघर की मरम्मत कराने के कार्य पर 174.45 और सड़कों के अनुरक्षण कार्य के अन्तर्गत पाकेट एम ब्लाक में सी.सी. पेवमेन्ट नालियों की मरम्मत, पुलियों को ऊंचा करने एवं एसएफआरसी कवर लगाने के कार्य पर 69.27 लाख रुपये लागत आएगी।
सेक्टर 22 में नालियों के अनुरक्षण कार्य, ए ब्लाक क्षतिग्रस्त सी.सी. पेवमेन्ट नालियों की मरम्मत, पुलियों को ऊंचा करने एवं एनएस जाल लगाने के कार्य पर 94.56 लाख व नाली अनुरक्षण कार्य नाली मरम्मत, पुलियों को ऊंचा करने एवं सड़क की पटरियों पर सी.सी. पेबर ब्लाक लगाने के कार्य पर 102.88 लाख रुपये लागत आएगी।
कार्यक्रम में उपस्थित फोनरवा के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, जुगराज चौहान, पूनम सिंह, संजय बाली (सांसद प्रतिनिधि), रोहित कुमार, विनोद शर्मा, डिम्पल आनन्द, गणेश जाटव, उमेश त्यागी, चन्दगीराम यादव, पंकज झा, गोपाल गौड, अशोक मिश्रा, बब्लू यादव, नरेश राणा आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सेक्टर 70, बी.पी. शर्मा आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सेक्टर 66, अंजलि सचदेवा, महासचिव आरडब्ल्यूए सेक्टर 52, मदन शर्मा आरडब्लयूए अध्यक्ष सेक्टर 22, रमेश शेखर, प्रतुल पाण्डेय, बी.एस. रावत, लक्ष्मण ध्यानी, रवि विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।