Akhilesh Yadav: जौनपुर में समाजवादी विजय रथ रथ यात्रा के दौरान बुधवार को पत्रकारों से अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार साढ़े चार साल से जनता को धोखा दे रही है।
Akhilesh Yadav: लखीमपुर खीरी के किसानों को न्याय नहीं: अखिलेश यादव
अंकित तिवारी
लखनऊ, उत्तर प्रदेश। Akhilesh Yadav: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला और कहा कि लखीमपुर खीरी के किसानों को न्याय नहीं मिल रहा है। अब तो एसआईटी की रिपोर्ट से साबित हो गया है कि किसानों को षड्यंत्र के तहत जीप से रौंदकर मारा गया। साजिश में गृह राज्य मंत्री भी शामिल थे।
उन्होंने कहा कि बीजेपी जवाब दे और गृह राज्य मंत्री को तत्काल बर्खास्त करे। पूरी दुनिया में यही पहली ऐसी जगह है जहां किसानों को जानबूझकर जीप चढ़ाकर कर मार दिया गया।
वह जौनपुर में समाजवादी विजय रथ रथ यात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार साढ़े चार साल से जनता को धोखा दे रही है। बीजेपी की हर बात झूठी है, जुमला है। उसके विज्ञापन भी झूठे हैं। भाजपा सरकार में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है।
तेल कंपनियों को 600 फीसदी मुनाफा कराया गया
पिछले तीन महीनों में तेल कंपनियों को 600 फीसदी मुनाफा कराया गया है। सरकार गरीबों की जेब काटकर अमीरों की तिजोरी भर रही है। भाजपा सरकार सरकारी संस्थाओं को बेच रही है।
संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर समाजवादी और अंबेडकरवादी लोग, किसान, मजदूर और नौजवान का समर्थन मांगने के लिए उनके बीच समाजवादी विजय रथ लेकर निकले हैं। उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है। परिवर्तन होकर रहेगा।
जनता समाजवादियों के साथ खड़ी है। विजय रथ यात्रा को भारी समर्थन मिल रहा है। आज कमाई आधी हो गई है और महंगाई दोगुनी। भाजपा का किसान की आय दोगुना करने का वादा झूठा निकला। बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है।
यूपी में तमाम तरह के आयोजन
भाजपा सरकार ने जो बड़े-बड़े इन्वेस्टमेंट मीट कराए थे, बताया जाए कि कितना इन्वेस्टमेंट आया और कितने नौजवानों को रोजगार मिला। उन्होंने कहा कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में हारने जा रही है। बौखलाहट में है, इसीलिए यूपी में तमाम तरह के आयोजन कर रही है।
दूसरे प्रदेशों के नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए बुलाया जा रहा है। अभी जैसे-जैसे चुनाव करीब आएगा, दूसरे प्रदेशों के और नेता यहां दिखाई देंगे। लेकिन इससे कुछ नहीं होने वाला है।