
इंफोपोस्ट संवाददाता, मोतिहारी।
Amrit mahotsav: आजादी के अमृत महोत्सव के समापन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम ‛मेरी माटी-मेरा देश’ के तहत बृहस्पतिवार को मोतिहारी विधानसभा अंतर्गत रामसिंह छतौनी पंचायत के बसतपुर स्थित अमृत सरोवर पर मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार एवं जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने संयुक्त रूप से 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
पूर्वी चंपारण भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने बताया कि अमृत वाटिका का निर्माण जिला के सभी पंचायत में सार्वजनिक स्थलों पर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिले भर के स्वतंत्रता सेनानी परिवार, शहीदों के परिवार एवं सेवानिवृत्त फौजियों सहित राज्य तथा केंद्रीय सुरक्षाबल के जवानों का सम्मान के साथ उनके नाम का शिलालेख उनके गांव के किसी सार्वजनिक स्थल पर लगाया जाएगा।
इसके अतिरिक्त निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उनके पवित्र आंगन से मिट्टी लेकर कलश में भरकर दिल्ली स्थित कर्तव्यपथ पर भेजा जाएगा जहाँ प्रधानमंत्री उस मिट्टी से अमृत वाटिका का निर्माण करेंगे। साथ ही प्रत्येक विधानसभा में 13 अगस्त को पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
प्रत्येक डाकघर में तिरंगा उपलब्ध
Amrit mahotsav: जिलाध्यक्ष ने जिलावासियों से अपील की कि अमृत महोत्सव के समापन पर 15 अगस्त को हर घर पर तिरंगा लगाकर अपने को गौरवान्वित करें। सभी डाकघर में पर्याप्त मात्रा में तिरंगा उपलब्ध है। खुद भी तिरंगा लें और अपने पड़ोसियों एवं ग्रामवासियों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर मुफ्फसिल मण्डल अध्यक्ष मैनेजर सिंह, विधानसभा सह-संयोजक ओम प्रकाश सिंह, लालबाबू प्रसाद, महामंत्री संजय ठाकुर, अजय सिंह सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।