Atal Bihari Vajpayee National Award: देश की जानी मानी हस्तियों को उनके अभूतपूर्व कार्यों के लिए सातवें ग्लोबल लिटरेरी फेस्टिवल में सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त अधिकारी डॉ. दया प्रकाश सिन्हा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया।
Atal Bihari Vajpayee Award: आर्ट और कल्चर को प्रमोट करने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी नेशनल अवार्ड
इंफोपोस्ट न्यूज
Atal Bihari Vajpayee Award: सातवें ग्लोबल लिटरेरी फेस्टिवल नोएडा में अटल बिहारी वाजपेयी नेशनल अवार्ड का आयोजन किया गया। इस मौके पर देश की जानी मानी हस्तियों को उनके अभूतपूर्व कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
सेवानिवृत्त अधिकारी डॉ. दया प्रकाश सिन्हा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। साथ ही स्टेचू ऑफ़ यूनिटी के डिज़ाइनर पद्म भूषण राम वी. सुतार, कथक डांसर पद्मश्री शोवना नारायण, क्लासिकल डांसर पद्मश्री प्रतिभा प्रहलाद, कथक डांसर पद्मश्री प्रेरणा श्रीमाली, सिंगर पद्मश्री मालिनी अवस्थी को आर्ट और कल्चर को प्रमोट करने के लिए सम्मानित किया गया।
अच्छे लेखक और कवि रहे हैं अटलजी
इस अवसर पर मारवाह स्टूडियो के निदेशक डॉ. संदीप मारवाह ने कहा कि अटल जी प्रधानमंत्री होने के साथ साथ बहुत अच्छे लेखक और कवि रहे हैं। उनकी कविताओं को सुनते ही ऊर्जा का संचार होता है। उनके भाषण सुनकर आपके अंदर देश प्रेम जाग उठता है।
देश की आज़ादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली डॉ. सरोजिनी नायडू को श्रद्धांजलि देते हुए उनके नाम से डॉ. सरोजिनी नायडू इंटरनेशनल अवार्ड दिया गया गया। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत 100 देशी और विदेशी महिलाओं का चयन किया गया।
फेस्टिवल में मुशायरा
रवाड़ा की उच्चायुक्त मुकंगिरा, टुनिशिया की राजदूत हयात तलीबी, लेसोथो की विदेश मंत्री मेटसेपो रामकोय व किरण चोपड़ा प्रमुख रही।
फेस्टिवल में मुशायरे का भी आयोजन किया गया जिसमें जाने माने कवियों लक्ष्मी शंकर वाजपेयी, डॉ खालिद अलवी उर्दू कवि, डॉ रहमान मुसाविर, प्रताप सोमवंशी उर्दू कवि, नाज़िम नकवी, अलीना इतरत, ममता किरण, डॉ मृदुला टंडन फाउंडर जश्न-ए-हिंद और सुशील भारती ने शिरकत की।