December 11, 2023

ShriKant

पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी कहानी प्रयागराज से शुरू होती है। वहां मैं श्रीकांत सिंह एक कवि के रूप में थोड़ा लोकप्रिय हो पाया। लेकिन पत्रकारिता के क्षेत्र में लंबे समय से काम कर रहा हूं। मैं उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले का मूल निवासी हूं। प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्याय से दर्शन शास्त्र में एमए किया। नौकरी की खोज में शुरुआत प्रयागराज टाइम्स और दैनिक आज से की। अच्छी नौकरी की तलाश में दिल्ली पहुंच गया और अब नोएडा में रह रहा हूं। कुछ दिन बंदे मातरम और पांचजन्य में भी काम किया। निष्पक्ष भारती नामक मासिक पत्रिका में संपादक रहा। कुछ दिन दूरदर्शन के लिए काम करने वाले प्रोडक्शन हाउस सिने इंडिया इंटरनेशनल में काम करने का मौका मिला। इस बीच आल इंडिया रेडियो पर कविता पाठ करने और वरिष्ठ नागरिकों का इंटरव्यू करने के मौके मिलते रहे। मेरी कविताएं प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। हिंदी साहित्य की सुप्रसिद्ध हस्ताक्षर रहीं महीयसी महादेवी वर्मा और कई अन्य प्रतिष्ठित लोगों ने भी मेरी कविताओं को लिखित रूप में सराहा था। इसी बीच मुझे दुनिया में सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले हिंदी दैनिक अखबार दैनिक जागरण की नोएडा यूनिट में काम करने का मौका मिला। वहां 25 वर्षों तक हिंदी पत्रकारिता की सेवा की। मुझे राष्ट्रीय, स्थानीय, खेल और बिजनेस डेस्क पर काम करने का मौका मिला। पुस्तकें पढ़ने में मेरी विशेष रुचि रही है। कई वर्षों तक मैंने प्रतिष्ठित कादंबिनी हिंदी पत्रिका के लिए पुस्तक समीक्षाएं लिखी। दैनिक जागरण में समय समय पर मुझे पदोन्नति मिलती रही। मुख्य उपसंपादक पद तक का सफर तय करते हुए मैंने इस अखबार के लिए स्पॉट रिपोर्टिंग भी की। संस्थान की ओर से मुझे समय समय पर हरियाणा और जम्मू कश्मीर में काम करने के लिए भेजा गया। दैनिक जागरण के अलावा मैंने कुछ छोटे अखबारों के लिए भी काम किया। हिंदी पाक्षिक समाचार पत्रिका ओपिनियन पोस्ट में मुझे समाचार संपादक के रूप में कार्य करने का मौका मिला। अब मैं अपना न्यूज पोर्टल और यूट्यूब चैनल इंफोपोस्ट न्यूज चला रहा हूं।
Copyright © All rights reserved. | ChromeNews by AF themes.