इंफोपोस्ट संवाददाता, मोतिहारी। bangladesh :
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर विश्व हिंदू परिषद ने चिंता व्यक्त की है। संगठन ने कहा है कि आज बांग्लादेश में हिंदुओं पर जितने जुल्म ढाए जा रहे हैं इससे हिंदुस्तान का प्रत्येक हिंदू दुखी है। बुधवार को शहर के वृक्षा स्थान पर आयोजित अखंड भारत दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए विहिप के बिहार झारखंड के विधि प्रकोष्ठ प्रमुख अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता ने बांग्लादेश के हिन्दुओं की दुर्दशा पर विरोध प्रकट किया तथा 17 अगस्त को विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया। यह विरोध प्रदर्शन ज्ञान बाबू चौक से निकलकर जिलाधिकारी तक जाएगा। अशोक श्रीवास्तव में सभी हिंदुओं को इसमें बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया है।
अखंड भारत दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता विहिप के जिला उपाधयक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह ने किया। संचालन बजरंग दल के जिला संयोजक हेमंत कुमार ने किया।
तिब्बत, बंग्लादेश, पाकिस्तान सभी भारत की भूमि
अपने संबोधन में अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि अफगानिस्तान, भूटान, तिब्बत, बंग्लादेश, पाकिस्तान सभी भारत का भूमि है। जेहादियों के आक्रमण के कारण ये आज अलग देश बन गए हैं। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है भारत का कि 15 अगस्त को केवल हम विदेशी सत्ता से मुक्त हुए लेकिन सांस्कृतिक आजादी हमें नही मिलीं। हमें 14 अगस्त को आजाद होना चाहिए था और पाकिस्तान को 15 अगस्त को आजाद होना चाहिए था लेकिन दुर्भाग्य हमारा कि पाकिस्तान पहले आजाद हुआ और भारत बाद में। आज हमको मुस्लिम तुष्टीकरण छोड़कर भारत को अखंड बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए और हमें सांस्कृतिक लड़ाई लड़ना चाहिए।
बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे उपस्थित
bangladesh : कार्यक्रम में विधि प्रकोष्ठ चम्पारण विभाग मनीष कुमार कार्याध्यक्ष हरिश्चंद्र उपाध्याय जिला सह मंत्री राजन तिवारी, बजरंगदल विभाग संयोजक जितेन्द्र कुशवाहा, मनोज शुक्ला, राहुल सिंह, आनन्द प्रकाश, चंदन कुमार, जिला सह संयोजक उद्धेश्य गुप्ता, आनन्द सिंह, मधुरेनदर सिंह, धर्मेन्द्र ठाकुर, आशुतोष कुमार, संजीव कुमार, बरजभूषण दूबे, डॉ दिलीप, हरेन्द्र प्रसाद इत्यादि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।