
अमृत भारत के अंतर्गत स्वीकृत इस योजना को धरातल पर लाने में पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री व मोतिहारी के सांसद राधामोहन सिंह का सराहनीय योगदान रहा है
योजना पर खर्च किए जाएंगे 205 करोड़ रूपये
अरविंद श्रीवास्तव
मोतिहारी। Amrit Bharat: बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन बनेगा विश्वस्तरीयकेंद्र सरकार की अमृत भारत योजना के तहत 205 करोड़ की लागत से बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन विश्वस्तरीय बनेगा। जहां तमाम सुविधाएं होंगी। आज से 140 वर्ष पहले 1883 में बना मोतिहारी रेलवे स्टेशन अब विश्वस्तरीय बनेगा। अमृत भारत के अंतर्गत स्वीकृत इस योजना को धरातल पर लाने में पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री व मोतिहारी के सांसद राधामोहन सिंह का सराहनीय योगदान रहा है। इस संदर्भ में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं मोतिहारी के विधायक प्रमोद कुमार ने 6 अगस्त को होने वाले अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास के शिलान्यास के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 6 अगस्त को सुबह साढ़े नौ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के आधुनिकीकरण का शिलान्यास करेंगे।
अगले माह से शुरू होगा काम
Amrit Bharat: योजना के तहत सितंबर से काम शुभारंभ हो जाएगा। आधुनिकीकरण के बाद बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन विश्वस्तरीय बन जाएगा। जहां एयरपोर्ट जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी। बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास अगले 30—40 में बढ़ने वाली आबादी को ध्यान में रख कर किया जा रहा है। इस स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां खाने पीने के काउंटर बनाए जाएंगे। इसे फूड प्लाजा कहा जाएगा। यहां चंपारण के प्रसिद्ध उत्पादन उलब्ध होंगे। कल होने वाले कार्यक्रम को लेकर आज बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व विधायक प्रमोद कुमार और भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने जायजा लिया।
कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी मुख्य कारखाना प्रबंधक फल्गु राय की देखरेख में कार्यक्रम अपने अंतिम चरण में है। इस अवसर पर मोतिहारी नगर निगम के उपमहापौर डॉ लालबाबू प्रसाद, सहायक मंडल अभियंता अखिलेश मिश्रा, स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार सिंह, योगेंद्र प्रसाद, गुलरेज शहजादा आदि उपस्थित थे।
मोदी के नेतृत्व में हो रहा है देश का विकास : विधायक
विधायक प्रमोद कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार के लोगों के विशेष लगाव है। यही वजह है कि मोतिहारी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है। केंद्र ने कई योजनाएं ऐसी बनाई हैं, जिससे मोतिहारी के लोगों को फायदा होगा। मोतिहारी के लोगों की वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की मांग पर उन्होंने कहा कि इस बारे में प्रयास किया जाएगा।