
मोतिहारी के सांसद राधामोहन सिंह ने किया अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों के लिए भूमि पूजन
इंफोपोस्ट ब्यूरो, पटना। bapudham motihari station:
bapudham motihari station: पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अर्न्तगत 205 करोड़ रूपये की लागत से बापूधाम मोतिहारी स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा। इस योजना के तहत स्टेशन के मुख्य भवन को भव्य आकार दिया जाएगा। वह शुक्रवार को मोतिहारी स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि स्टेशन पर विश्वस्तरीय सुविधा का प्रावधान किया जाएगा। स्टेशन पर पैदल उपरगामी पुल, साइनेजेज, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, हाई मास्टलाईट, स्टेशन बिल्डिंग का पुनर्विकास, पीपी शेल्टर, हाई लेवल प्लेटफार्म, प्लेटफार्म सतह का विकास, द्वितीय प्रवेश द्वार का विकास, लिफ्ट, एस्केलेटर जैसे विकास कार्य किए जाएंगे।
bapudham motihari station: पुनर्विकास से जुड़े कार्य पूरा होने के बाद प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार का सृजन होगा, जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा। स्टेशन पुनर्विकास का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को संरक्षा, बेहतर अनुभव एवं विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं प्रदान करना है।
bapudham motihari station: प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 06 अगस्त 2023 को अमृत भारत स्टेशन योजना के अर्न्तगत भारतीय रेल के कुल 508 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी गयी थी। इनमें से 57 स्टेशन पूर्व मध्य रेल के हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर सांसद सह रेल मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन राधामोहन सिंह ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत् बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों की शुरूआत के लिए भूमि पूजन किया। इस अवसर कई गणमान्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम में समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।