
Nitish Kumar: बिहार के मंत्री श्रवण कुमार बोले- उत्तर प्रदेश की जनता कर रही है डिमांड
Nitish Kumar: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू
इंफोपोस्ट डेस्क
पटना : लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश के फूलपुर से चुनाव लड़ सकते हैं। बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार के ताजा बयान से इन अटकलों को नये तरीके से हवा मिल रही है। श्रवण कुमार ने बुधवार को कहा कि नीतीश कुमार का संकल्प है कि 2024 में बदलाव लाया जाए, देश को बीजेपी से मुक्त कराया जाए। उन्होंने कहा कि 2024 में बीजेपी और एनडीए की विदाई तय है। हालांकि नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के सवाल पर श्रवण कुमार ने कुछ भी जवाब नहीं दिया।
श्रवण कुमार से जब पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार फूलपुर से लोकसभा चुनाव में उतरेंगे? इसपर उन्होंने कहा कि ये सब बातें जो मीडिया में, मार्केट में जो बातें चलाई जा रही है, वह भ्रामक है। नीतीश कुमार कोई तैयारी नहीं कर रहे हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के जेडीयू के कार्यकर्ता और वहां के लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ें। यह पार्टी तय करेगी कि मुख्यमंत्री कहां से चुनाव लड़ेंगे या नहीं लड़ेंगे। यह कोई बहस का मुद्दा नहीं है, लेकिन लोग डिमांड कर रहे हैं कि फूलपुर या प्रतापगढ़ से चुनाव लड़ें। कई क्षेत्र हैं जिसको लेकर उत्तर प्रदेश में चर्चा हो रही है। नीतीश कुमार के बिहार में किए गए काम को देखकर दलित और पिछड़े समाज के लोग नीतीश कुमार को उत्तर प्रदेश में चाह रहे हैं।
जिम्मा श्रवण कुमार को ही सौंपा
फूलपुर में नीतीश कुमार के लिए जमीन तैयार करने का जिम्मा श्रवण कुमार को ही सौंपा गया है। बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार और एमएलसी संजय सिंह फूलपुर भेजा गया है। श्रवण कुमार को उत्तर प्रदेश का जेडीयू प्रभारी बनाया गया है। वह लगातार उत्तर प्रदेश में पार्टी सम्मेलन कर रहे हैं। श्रवण कुमार ने अबतक जितने भी सम्मेलन किए हैं उनमें ज्यादातर फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में हुए हैं।
यहां बता दें कि श्रवण कुमार और कौशलेंद्र कुमार नालंदा जिले से आते हैं। दोनों नेता नीतीश कुमार के संघर्ष के दिनों के साथी रहे हैं। माना जाता है कि नीतीश कुमार इन दोनों नेताओं पर काफी भरोसा करते हैं। चंडी विधानसभा सीट से विधायक श्रवण कुमार खांटी नेता माने जाते हैं। चुनाव मैनजमेंट का उनका लंबा अनुभव रहा है। नीतीश कुमार ने जब 2004 में बाढ़ के अलावा नालंदा से आखिरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ा था तब भी श्रवण कुमार ने ही उनके चुनाव मैनेजमेंट की कमान संभाली थी। वहीं नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद से कौशलेंद्र ही लगातार नालंदा लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं।
पार्टी का नट-बोल्ट टाइट करने में जुटे नीतीश
Nitish Kumar: बता दें कि फूलपुर लोकसभा सीट पर करीब 19.75 लाख मतदाता हैं, जिसमें करीब चार लाख पटेल (कुर्मी) वोटर हैं। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू फूलपुर लोकसभा सीट से ही सांसद हुआ करते थे। इसके अलावा पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री और वीपी सिंह भी इसी सीट से सांसद रहे हैं। नीतीश कुमार 2016 में इसी संसदीय क्षेत्र में जनसभा भी कर चुके हैं।
नीतीश कुमार के फूलपुर से चुनाव में उतरने की संभावनाओं को देखते हुए यहां की मौजूदा सांसद केशरीदेवी पटेल ने कहा कि कोई भी कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है, किसी को रोका नहीं जा सकता है, लेकिन इतना कह सकती हूं कि फूलपुर की जनता नीतीश कुमार की दाल नहीं गलने देगी।
अगली बैठक मुंबई में
Nitish Kumar: मालूम हो कि नीतीश कुमार के प्रयास से ही 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर 26 विपक्षी दलों ने मिलकर एकता कायम की है। विपक्षी एकता ने अपने गठबंधन का नाम आइएनडीआइए रखा है। इस गठबंधन की दो बैठकें पटना और बेंगलुरु में हो चुकी हैं। अगली बैठक मुंबई में होने वाली है