
BJP and inflation: एक तरफ तिरंगा यात्रा तो दूसरी तरफ महंगाई के विरोध में प्रदर्शन। उम्मीद के विपरीत बुनियादी मुद्दों को दरकिनार करने के लिए निकाली जा रही तिरंगा यात्रा की हवा आखिर कांग्रेस ने निकाल दी है। क्योंकि वह महंगाई के मुद्दे पर मुखर हो गई है। जानेंगे कि इस विरोध प्रदर्शन का कहां पर कितना प्रभाव पड़ रहा है।
BJP and inflation: चौतरफा हो रहे हैं केंद्र सरकार पर हमले
श्रीकांत सिंह
BJP and inflation: लोकसभा में महंगाई पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने रोजमर्रा के जरूरी खुदरा सामान और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सरकार को घेर लिया था। विपक्ष की तरफ से शक्ति सिंह गोहिल, ई करीम और डेरेक ओ’ब्रायन ने सरकार पर जम कर निशाना साधा था। लेकिन प्रकाश जावड़ेकर ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार का बचाव किया। उन्होंने इसे बढ़ती आय के समानुपात में देखने की बात कही।
दरअसल, कहा जा रहा है कि जिस प्रदेश में सबसे ज्यादा खनिज संपदा है, वहां गरीबी भी सबसे ज्यादा है। ये सब महंगाई के कारण होता है। इसलिए महंगाई पर रोक लगनी चाहिए। संजय सिंह ने सवाल उठाया कि ये सरकार किसके दम पर काम कर रही है? नौजवान कह रहा है कि नौकरी दो, तो सरकार कहती है पैसा नहीं है।
सरकार का रवैया है कि अग्निवीर लेकर चार साल की नौकरी करो। सेना कहती है पैसा दो, तो सरकार कहती है तुम्हारे बजट का 63 हजार करोड़ रुपये कम करेंगे। सरकार हमेशा पैसे की कमी की बात कहती है। वजह यह है कि नरेंद्र मोदी के मित्रों को सारा पैसा दे दिया गया है। टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने पश्चिम बंगाल में भाजपा की हार पर कहा कि हमने बार-बार सरकार को चेताया था मगर सरकार है कि सुनती ही नहीं।
कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन का असर, राहुल गांधी हिरासत में
कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन का असर यह हुआ कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को हिरासत में ले लिया गया है। राष्ट्रपति भवन की तरफ बढ़ रहे कांग्रेस सांसदों को पुलिस ने रोक दिया। तभी तो राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि सांसद केंद्रीय जांच एजेंसियों के समन से बच नहीं सकते। क्योंकि कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने ईडी के समन का विरोध किया था।
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा है कि एक बात स्पष्ट है कि इस देश की जनता पर जो प्रहार हो रहे हैं, उसके लिए हम लड़ रहे हैं। ये लड़ाई लंबी है और हम लड़ते रहेंगे। कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा है कि सारे सांसद गिरफ़्तारी देंगे। हम जनता को बेरोज़ागारी और महंगाई से राहत दिलाकर रहेंगे। कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम ने कहा है कि यह विरोध महंगाई और अग्निपथ को लेकर है।
कई राज्यों में हो रहा है महंगाई का विरोध
महंगाई सहित दूसरे तमाम मुद्दों पर कांग्रेस समेत विपक्षी सदस्यों के हंगामे की वजह से शुक्रवार को लोकसभा की बैठक शुरू होने के करीब 25 मिनट बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। असम के गुवाहाटी में भी कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने राजभवन की तरह कूच किया। तेलंगाना में भी कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ हैदराबाद में विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेस के जिन प्रमुख नेताओं ने महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन में भाग लिया, उनमें सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी आदि प्रमुख हैं। राहुल गांधी के साथ दूसरे कांग्रेस नेता काले कपड़ों में संसद पहुंचे तो प्रियंका गांधी ने कहा, मुद्रास्फीति सीमा से अधिक बढ़ गई है। इसके लिए सरकार को कुछ करना होगा। इसलिए हम लड़ रहे हैं।
प्रियंका गांधी को बैरीकेड पर चढ़ कर उसे पार करना पड़ा। राहुल गांधी ने तो प्रेसवार्ता कर केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। राज्यसभा के कांग्रेस सदस्य भी काला कुर्ता और पगड़ी में संसद पहुंचे हैं। कुल मिला कर भाजपा चौतरफा घिरी नजर आ रही है। सरकार कितना भी महंगाई को उचित ठहराए, लोगों की परेशानियों को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता।