BJP’s contemplation meeting in Bijnor: वर्चुअल ई-जिला प्रशिक्षण वर्ग- ई-चितंन बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में सांसद डॉ. महेश शर्मा ने बिजनौर के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। विषय था डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ‘जीवन एवं विचार’।
BJP’s contemplation meeting in Bijnor: देश की एकता और अखंडता पर विचार
इंफोपोस्ट न्यूज
बिजनौर, उत्तर प्रदेश। BJP’s contemplation meeting in Bijnor: डॉक्टर महेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं को देश की एकता और अखंडता एवं पूरे देश को एकसूत्र मे बांधने के कार्यों के बारे में जानकारी दी। बताया कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1917 में मैट्रिक एवं 1921 में बी.ए. की उपाधि प्राप्त की। स्वेच्छा से अलख जगाने के लिए राजनीति में प्रवेश किया।
उन्होंने हिन्दुओं की मदद से कृषक प्रजा पार्टी से मिलकर प्रगतिशील गठबंधन का निर्णय लिया। वह वित्त मंत्री बने और सावरकर के राष्ट्रवाद के प्रति आकर्षित हुए। किन्तु उनके राष्ट्रवादी चिन्तन के चलते अन्य नेताओं से मतभेद बराबर बने रहे।
जब डॉ. मुखर्जी ने बनाई नई पार्टी
उन्होंने एक नई पार्टी बनाई जो उस समय विरोधी पक्ष के रूप में विशाल दल था। अक्टूबर 1951 में भारतीय जनसंघ का उदय हुआ। डॉ. मुखर्जी जम्मू काश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। एक प्रधान एक निशान एक विधान को लागू कर और 370 को समाप्त करने की भी वकालत की।
1952 में जम्मू कश्मीर में एक विशाल रैली कर संदेश दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी उन्हीं संकल्पों को लेकर सपने साकार करते हुए कार्य कर रही है। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बिजनौर सुभाष चन्द वाल्मीकि एवं जिले के सभी पदाधिकरी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता ई-चिंतन बैठक में उपस्थित रहे।