
Car Market: नोएडा के सेक्टर 16 स्थित कार मार्केट की समस्याओं को लेकर दुकानदार परेशान हैं। वे अधिकारियों के पास अपनी समस्या लेकर जाते हैं, लेकिन अधिकारी उनकी शिकायतों को रद्दी की टोकरी में डाल देते हैं।
Car Market: मैकेनिकों की मनमानी पर कोई अंकुश नहीं
इंफोपोस्ट न्यूज
नोएडा। Car Market: मार्केट की समस्याओं पर कार मार्किट वल्फ़ेयर एसोसिएशन नोएडा के पदाधिकारियों ने एक पहल की है। एसोसिएशन के संजय चौहान ने बताया कि कार मार्किट के अन्दर लगभग 300 दुकाने हैं। मुख्य द्वार पर कुछ लड़कों का जमावड़ा रहता है।
ग्राहक जैसे ही मार्किट में प्रवेश करता है, ये लड़के उसे घेर लेते हैं और मार्केट के मेन रास्ते पर ही गाड़ी लगाकर काम शुरू कर देते हैं। उससे मार्केट का रास्ता ब्लॉक हो जाता है।
ग्राहकों से ठगी और बदसलूकी करते हैं कुछ लड़के
ये लड़के ग्राहक से ज्यादा पैसे से ऐंठ लेते हैं और उनसे बदसलूकी भी करते हैं। उससे मार्किट की छवि दिन पर दिन ख़राब होती जा रही है। इस विषय को प्रशासन के संज्ञान में लाया गया। कई बार नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारीयों से शिकायत की गई।
लेकिन अधिकारियों ने कोई कदम नहीं उठाया। कई बार निवेदन करने पर सिर्फ आश्वाशन मिला है। पुलिस प्रसाशन से भी कई बार अनुरोध किया गया, लेकिन वहां से भी आश्वासन ही मिला है।
नोएडा की सबसे पुरानी कार मार्किट
उन्होंने कहा कि नोएडा की सबसे पुरानी कार मार्किट यही है जो नोएडा प्राधिकरण से अलॉट है। अब यहां के सभी व्यापारी दुकानदार बेहद परेशान हैं।
प्रेससवार्ता के दौरान कार मार्किट वल्फ़ेयर एसोसिएशन के राजीव त्यागी, संजय चौहान, दलवीर सिंह रावत, हरिश्चंद्र सिंह, मोनू ठाकुर, पवन ड़ेंगा, रजनीश गहलोत्रा, राजीव रल्हन, अनिल खुराना, संजय श्रीवास्तव सहित मार्किट के व्यापारी भी मौजूद रहे।
बता दें कि नोएडा दिल्ली-एनसीआर का हिस्सा है, एक ऐसी जगह है जहां आपको ढेरों शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, फुटपाथ मार्किट, छोटी-छोटी दुकानें देखने को मिल जाएंगी। अगर आप शॉपिंग करने का शौक रखते हैं, तो सबसे पहले नोएडा की कुछ मार्किट के बारे में जान लें। अगर आप दिल्ली-एनसीआर में किफायती फैशन एक्सेसरीज, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, हैंडबैग, फुटवियर और रोजमर्रा के घरेलू सामानों की तलाश में हैं, तो आपके लिए अट्टा मार्केट एकदम सही जगह है।