
इंफोपोस्ट न्यूज, मोतिहारी। champaran satyagrah :
युवराज मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित डॉ. राजेश अस्थाना की बहुचर्चित फिल्म ‘चम्पारण सत्याग्रह’ फीचर फ़िल्म कैटिगरी में कन्याकुमारी इंटरनेशनल फिल्म अवार्ड के छठे आयोजन में बेस्ट फिल्म, बेस्ट स्टोरी, बेस्ट स्क्रीनप्ले एवं बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड, जीतने से आकर्षण का केंद्र बनी हुई है जिससे फ़िल्म से जुड़े कलाकारों एवं तकनीशियनों के साथ साथ बिहार के कलाकारों में हर्ष का माहौल है।
champaran satyagrah : ज्ञात हो कि फ़िल्म फेस्टिवल— बिहार महोत्सव दिल्ली, गोवा इंटरनेशनल फ़िल्म कंपटीशन गोवा में बेस्ट फिल्म एवं बेस्ट डायरेक्टर अवार्ड जीतने के बाद नेपाल विंग्स इंटरनेशनल क्रिटिक्स फिल्म फेस्टिवल के छठे आयोजन में बेस्ट फिल्म, बेस्ट स्टोरी एवं बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीतने के अलावा स्वर्ण भारत इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल मुम्बई, बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल मुम्बई, छठे क्राउन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल बंगलादेश में ऑफिशियली सलेक्ट होने के बाद कन्याकुमारी इंटरनेशनल फिल्म अवार्ड के छठे आयोजन में बेस्ट फिल्म, बेस्ट स्टोरी, बेस्ट स्क्रीनप्ले एवं बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड, जीतने से आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। फ़िल्म से जुड़े कलाकारों एवं तकनीशियनों के साथ साथ बिहार के कलाकारों में हर्ष का माहौल है।
स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित है यह फिल्म
बिहार की फ़िल्म चम्पारण सत्याग्रह के इतने सारे अवार्ड जीतने के पश्चात् फ़िल्म के अभिनेता व निर्देशक डा. राजेश अस्थाना ने बताया कि यह अवार्ड चम्पारण सत्याग्रह से जुड़े सभी स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवार के साथ साथ मेरी सम्पूर्ण टीम को समर्पित है। चम्पारण सत्याग्रह बिहार की पहली फिल्म बन गई है जिसे हरएक कैटिगरी में इतने सारे अवार्ड मिले हैं। उन्होंने वर्तमान युवा पीढ़ी को इतिहास से अवगत कराने हेतु युवराज मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट द्वारा ‘चम्पारण सत्याग्रह’ नाम से भव्य फीचर फिल्म बनायी गई है। पूरी फ़िल्म सम्पूर्ण विश्व में चम्पारण के अतीत के अनछुए पहलुओं से रूबरू कराती है।
ई. युवराज की ओर से निर्मित है यह फिल्म
युवराज मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट द्वारा कॉरपोरेट रूप में बन रही यह फ़िल्म सुप्रसिद्ध गाँधीवादी ब्रजकिशोर सिंह लिखित “चम्पारण में बापू” एवं डा. राजेश अस्थाना द्वारा लिखित पुस्तक “चम्पारण सत्याग्रह गाथा” से संदर्भित है। युवा फ़िल्मकार ई. युवराज द्वारा निर्मित “चम्पारण सत्याग्रह” की परिकल्पना, कथानक, स्क्रिप्ट, संवाद, अभिनय एवं निर्देशन का जिम्मा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त बिहार के चर्चित फिल्मकार डा. राजेश अस्थाना ने संभाला है।
फ़िल्म की सह निर्मात्री डा. सीमा रानी
champaran satyagrah : फ़िल्म की सह निर्मात्री डा. सीमा रानी, अस्मिता राज, सुरभि श्रीवास्तव व अशोक सहनी हैं, तो गीतकार चम्पारण के ही गीतों के राजकुमार की उपाधि से विभूषित पंडित अश्विनी कुमार आँसू एवं डा. राजेश अस्थाना हैं। संगीतकार स्नेहाशीष शिबू देब, छायांकन अशोक माही, संपादन कृष्ण मुरारी यादव हैं।
इन कलाकारों ने निभाई है भूमिका
champaran satyagrah : फ़िल्म के कलाकारों में महात्मा गाँधी (मुन्ना लसारी), पं. राजकुमार शुक्ल (डा. राजेश अस्थाना), ब्लूमफील्ड (संजू सोलंकी), कस्तूरबा गांधी (सुरभि सिंह), कोठी मैनेजर इरविन (प्रियरंजन), कोठी की मैम एल्विन (अलीशा सिन्हा), मुनिम (पप्पू यादव), पहलवान (मनीष मिश्रा, म. शाहनवाज़), कोठी मैनेजर एम्मन (प्रभात रंजन मुन्ना), कोठी मैनेजर (राजकुमार उपाध्याय), सरकारी सेवक (सत्यप्रकाश मनोरंजन व आनन्द मोहन मिश्र), बत्तख मियां (अशरफ़ अली अकेला), मुनीम (संजीव ठाकुर), कोठी मुनीम (शम्भू चौधरी, रजनीकांत), संत राऊत (चुन्नू पाण्डेय), डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (पिंकू श्रीवास्तव), ब्रजकिशोर प्रसाद (पप्पू गुप्ता), रामनवमी प्रसाद (शाहिद राज), वकील गोरख प्रसाद (डा. राजेश गुप्ता), शीतल राय (विजयकांत मणि त्रिपाठी), शेख गुलाब (ई. शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय), पत्रकार पीर मोहम्मद मुनीस (अखिलेश्वर प्रसाद यादव), शनिचरी बुआ (प्रतिभा शर्मा), सुखिया (बबिता श्रीवास्तव), किसान (सुमन सिंह), डीएम डब्ल्यू बी हेकॉक (सचिन पाण्डेय), गाड़ीवान (रामेश्वर साह), दुल्हन (गुड़िया), दुल्हा (अरशद) और पिता भगेलू (विनोद मिश्रा), ग्रामीण सोनू पाठक, निखिल, गोलू ठाकुर, विश्वास सिंह, मजिस्ट्रेट चन्दर (रूपेश पांडेय), देवदास गाँधी (मास्टर आयुष्मान), लठैत (कमलेश दास, सूरज सजनवा, कमलेश शर्मा), समेत निर्मला, चंदा, आरती, गुड़िया, प्रियंका, प्रीति, मनीष मिश्र, कमलेश दास, राकेश तिवारी, कमलेश शर्मा, विनय कुमार, मनीष गोस्वामी, गयासुद्दीन, उमेश, जावेद, रजनीश, राकेश कुमार, मुमताज़ अहमद, रवि प्रकाश, धर्मेंद्र सिंह आदि समेत फ़िल्म में लगभग 168 कलाकारों ने डायलॉग के साथ अभिनय का जलवा बिखेरा है एवं 1000 जूनियर आर्टिस्ट के साथ साथ बैल, घोड़ा और हाथी ने भी अभिनय किया है।