
Closes photo exhibition: विधायक पंकज सिंह ने कहा, अब मैं भी फोटोग्राफी करने की कोशिश करूंगा। ताकि अगले वर्ष नोएडा मीडिया क्लब की फोटो प्रदर्शनी का हिस्सा बन सकूं।
Closes photo exhibition: विधायक पंकज सिंह ने प्रतिभागियों को दिए सर्टिफिकेट
इंफोपोस्ट न्यूज
नोएडा, उत्तर प्रदेश। Closes photo exhibition: नोएडा मीडिया क्लब की ओर से फोटो आर्ट लाइफ गैलरी सेक्टर 44 में आयोजित प्रदर्शनी का सोमवार को समापन हुआ। समापन समाहरोह के मुख्य अतिथि नोएडा विधायक पंकज सिंह ने वहां प्रदर्शित सभी फोटो का अवलोकन किया। उसके बाद उन्होंने प्रदर्शनी के समापन की घोषणा की और सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित किए।
इस अवसर पर पंकज सिंह ने कहा कि नोएडा के फोटो जर्नालिस्टों के हर चित्र अपने आप में खास हैं। उन्होंने सभी फोटो जर्नालिस्टों के जज्बे की सराहना की और उनके फोटो की सराहना की। उन्होने कहा कि प्रदर्शनी में लगे कुछ फोटोग्राफ तो एैसे हैं जिन्हें लगातार देखते रहने का मन करता है। इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए।
प्रतिभागियों को उपहार भी भेंट किए गए
उन्होंने फोटो प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं। किसान नेता सुरेंद्र प्रधान, सुधीर चौहान और अशोक चौहान ने प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को उपहार भी भेंट किए। समापन के अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष पंकज पाराशर, महासचिव विनोद राजपूत, वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह, उपाध्यक्ष रिंकू यादव, उपाध्यक्ष इकबाल चौधरी, हरवीर चौहान, वरिष्ठ पत्रकार एके लाल, दैनिक जागरण के स्थानीय संपादक प्रदीप शुक्ला, वरिष्ठ चीफ रिपोर्टर मनोज त्यागी, द प्रिंट के फोटो संपादक प्रवीण जैन, इंडियन एक्सप्रेस की फोटो संपादक रेणुका पुरी।
इनके अलावा वरिष्ठ फोटोग्राफर प्रवीण खन्ना, एएफपी के वरिष्ठ फोटोग्राफर मनी शर्मा, वरिष्ठ फोटोग्राफर फैजान हुसैन, एनवाईटी की फोटोग्राफर सौम्या खंडेलवाल, फ्रीलांस फोटोग्राफर अरुण सिंह, फेलिक्स अस्पताल के सीएमडी डॉ. डीके गुप्ता, डॉ. रश्मि गुप्ता, आईआईपी इंस्टीट्यूट के चेयरमैन राजेश गोयल, आईआईपी इंस्टीट्यूट के असिस्टेंट प्रोफेसर मनीष सहरावत, वरिष्ठ फोटोग्राफर नरेश शर्मा, वरिष्ठ फोटोग्राफर विजय पांडेय, पंकज त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार शीला रावल, सुपर्णा भूषण सूद, ईशा बंसल, सेवानिवृत आईएएस एएन सिंह, आलोक सिंह, महर्षि अरुणा नंद, प्रियांक श्रीवास्तव अतुल ठाकुर अमित त्यागी, भूपेंद्र सिंह, धर्मेंद्र चौहान और आईआईपी इंस्टीट्यूट के छात्र भी मौके पर मौजूद रहे।