
Corona caution: छोटी सी चूक किसी को भी कोरोना के नजदीक ला सकती है। थोड़ी सी सतर्कता-सावधानी संक्रमण से बचा सकती है।
Corona caution: त्योहारी सीजन में भी घर की बनी चीजें खाएं
इंफोपोस्ट न्यूज, नोएडा। Corona caution: त्योहारों का समय है, बाजारों में भीड़ है, रौनक है। लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। दशहरा और दीवाली के लिए खरीदारी तो करनी ही है। पर इस समय छोटी सी चूक किसी को भी कोरोना के नजदीक ला सकती है। थोड़ी सी सतर्कता-सावधानी संक्रमण से बचा सकती है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी कहते हैं कि बाजार जाएं, खरीदारी करें लेकिन सावधानी से। कोरोना संक्रमण का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है। इसलिए मास्क पहनना और शारीरिक दूरी बनाए रखना जरूरी है। कोशिश करें कि त्योहार पर अतिथियों को आमंत्रित न करें और न ही किसी के घर मिलने जाएं।
डॉ. ओहरी का कहना है कि घर से बाहर जाते समय सावधानी बरतना जरूरी है। घर वापस आते समय और खरीदारी करते समय भी कुछ सावधानियां आपको सुरक्षित रखने में सहायक होंगी। बाजार में कुछ भी सामान खरीदें या छुएं तो हाथों को फौरन सैनिटाइज करें।
किसी भी सामान से संक्रमण का खतरा
किसी भी सामान से संक्रमण का खतरा हो सकता है। सामान को घर लाने के बाद तुरंत इस्तेमाल न करें। संभव हो तो उसे भी विसंक्रमित करें। इसी तरह नोटों और सिक्कों का जब भी लेन देन करें तो हाथ फौरन धोएं। और यदि उस समय हाथ धोना संभव न हो तो सैनिटाइज करें।
उन्होंने कहा कि केवल कोरोना संक्रमण ही नहीं, बदलते मौसम की वजह से इन दिनों तमाम और संचारी रोगों का खतरा बना हुआ है। इसलिए त्योहारी सीजन में अतिरिक्त सावधान रहने की जरूरत है। खरीदारी करने जाएं तो अच्छे से मास्क लगा कर ही घर से निकलें।
साथ में सैनिटाइजर की एक छोटी शीशी भी रख लें। बाजार में यदि कोई सामान छुएं तो तत्काल हाथों को सैनिटाइज कर लें। इसके अलावा केवल उसी दुकान पर खरीदारी करने जाएं जहां दुकान मालिक और अन्य स्टाफ मास्क लगाए हुए हो। भीड़ वाली दुकान से सामान लेने से बचें।
त्योहारी सीजन में भी घर में बनी चीजें ही खाएं। बाहर के खाने में संक्रमण का खतरा अब भी बना हुआ है। इसके अलावा कई बार घटिया तेल का उपयोग आपको बीमार कर सकता है। इसके अलावा बाजार में तैयार की गयी मिठाई और खाद्य सामग्री न जाने कितने हाथों से गुजरी होगी।
सर्दी, खांसी और बुखार है तो बरतें खास सतर्कता
सीएमओ का कहना है कि यदि सर्दी, खांसी अथवा बुखार है तो बाजार कतई न जाएं। बीमार व्यक्ति को खुद भी संक्रमित होने का खतरा होता है। और वह दूसरों को भी संक्रमित कर सकता है। खुद बचें, औरों को भी बचाएंं। बदलते मौसम में सर्दी, खांसी, बुखार के बढ़ते मामलों को लेकर भी हर किसी को सावधानी बरतनी चाहिए।
कोरोना वायरस के प्रभाव को ध्यान में रख कर मौसमी बीमारियों की चपेट में आने वालों को घर पर ही रखें। बुखार होने की स्थिति में शऱीर पर पानी की पट्टी रखें। जल्द राहत के लिए भीगी तौलिया लें और इन्हें कांख/बगल और कमर में लगाएं।
इसे बार-बार बदलते रहें। इमरजेंसी की स्थिति में जैसे सांस फूलना या तेज बुखार होने पर चिकित्सक को दिखाएं। या स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नंबर-1075, 1800 4192211, 6396776904 या 8076623612 पर संपर्क करें।