
Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 10 जुलाई से 16 जुलाई तक ग्रेटर नोएडा में श्रीमद् भागवत कथा पर प्रवचन करेंगे। उनकी कथा की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। इसी क्रम में कथा स्थल पर भूमि पूजन किया गया।
Dhirendra Krishna Shastri: भागवत कथा स्थल पर भूमि पूजन
श्रीकांत सिंह
Dhirendra Krishna Shastri: श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम का आयोजन अमृत कल्याण सेवा ट्रस्ट की ओर से किया जा रहा है। बताया गया कि बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 10 जुलाई से 16 जुलाई तक ग्रेटर नोएडा में श्रीमद् भागवत कथा पर प्रवचन करेंगे।
कथा सुनने के लिए दिल्ली एनसीआर से बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचेंगे। सोमवार को महान संतों की उपस्थिति में मंत्रोच्चारण के बीच प्रवचन के लिए चिह्नित भूमि पर पूजन कार्य संपन्न किया गया।
कलश यात्रा 9 जुलाई को
अगले डेढ़ महीने तक यहां आयोजन से संबंधित तैयारियां चलती रहेंगी। बागेश्वर धाम महाराज के कथा प्रवचन से पूर्व 9 जुलाई को कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
अमृत कल्याण सेवा ट्रस्ट परिवार में अध्यक्ष नरेश ठाकुर, उपाध्यक्ष गिरीश गोयल, महासचिव जितेंद्र भाटी, सचिव सुनील भाटी, कोषाध्यक्ष मुकुल त्यागी, कथा संरक्षक पवन त्यागी, कलश यात्रा समिति संरक्षक जितेंद्र भाटी, कथा समिति उपाध्यक्ष नरेंद्र नागर, कलश यात्रा अध्यक्ष सतेंद्र हून, कलश यात्रा उपाध्यक्ष मोहित रावल, मनोज गर्ग, एनके अग्रवाल और अनुज कौशिक शामिल हैं। इस मौके पर प्रवीन कुमार सेन, चौधरी रजनीश सिंह आदि मौजूद रहे।
कौन हैं पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री
बता दें कि पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का जन्म 5 जुलाई 1996 को छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में एक गर्ग परिवार में हुआ था। उनका बचपन उनके ही गांव में बीता। वह एक सामान्य गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से प्राप्त की। अपने बचपन में आस-पास के गाँवों में वे दान मांगकर रामचरित मानस और सत्यनारायण कथा सुनाकर जीविकोपार्जन करते थे। वर्तमान में वह अविवाहित हैं परन्तु शीघ्र ही विवाह करने का विचार कर रहे हैं |
पालन-पोषण एक हिंदू गर्ग परिवार में
धीरेंद्र कृष्ण का जन्म और पालन-पोषण एक हिंदू गर्ग परिवार में हुआ, जहां उनके पिता एक पुजारी के रूप में काम करते हैं। कथित तौर पर शास्त्री को भगवान हनुमान ने बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर बनने और समाज सेवा के लिए काम करने का निर्देश दिया था।
उनके अनुसार न तो वह किसी देवता के अवतार हैं और न ही कोई तांत्रिक। वह एक साधारण मानव हैं जिनके पास हनुमान जी और सन्यासी बाबा के आशीर्वाद से सिद्धियां प्राप्त हैं। वे इन शक्तियों को जनकल्याण और मानव सेवा के काम में लेते हैं। वे लोगों की मानसिक, शारीरिक समस्याओ का निदान करते हैं | पंडित धीरेंद्र जी शास्त्री की तीन पीढ़ियां बागेश्वर धाम की सेवा में लगी हैं।