
इंफोपोस्ट न्यूज, नोएडा। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीबी ढाका ने लोगों से अपील की है कि वे बिना वजह अस्पताल परिसर में भीड़ न बढ़ाएं। जो लोग अकेले जांच कराने अस्पताल आ सकते हैं, वे किसी अन्य व्यक्ति को साथ न लाएं। कोविड 19 के लक्षण वालों और बुजुर्गों को जांच में प्राथमिकता दी जा रही है।
डॉ. ढाका ने बताया जिला अस्पताल में रोजाना 350-400 लोगों की कोरोना की जांच की जा रही है। पिछले दिनों संज्ञान में आया कि कुछ लोग स्वस्थ होने और बीमारी के बिना किसी लक्षण के जांच कराने आ रहे हैं। जिन लोगों में कोविड-19 के लक्षण नहीं हैं, वे वेवजह बीमारी का शक न करें। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के साथ कई लोग आ रहे हैं।
उन्होंने सुझाव दिया कि जिस व्यक्ति की जांच होनी है, अगर वह अकेले आ सकता है तो वही आए तो बेहतर होगा। इससे अस्पताल परिसर में अनावश्यक भीड़ नहीं लगेगी और जरूरतमंद लोगों को इलाज सुलभ हो सकेगा।
कोरोना जांच के लिए सिस्टम अपनाएं
सीएमएस ने कहा कि कोरोना जांच के लिए सरकार ने एक सिस्टम बनाया गया है। जिन्हें अपनी कोरोना की जांच करानी है, वे शासन के हेल्प लाइन नंबर 18004192211 पर संपर्क करें और उनके घर के नजदीक जो भी प्राथमिक या सामुदायिक केंद्र हो, वहां जाकर कोरोना की जांच करा सकते हैं।
हेल्प डेस्क की लें मदद
डॉ. ढाका ने बताया कि जिला अस्पताल में लोगों की सुविधा और जानकारी के लिए हेल्प डेस्क बनी हुई है। यहां से पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। यहां लोगों की समस्या सुनी जाती है और उसका समाधान भी किया जाता है।
कोविड प्रोटोकाल का पालन करें
सीएमएस ने बताया कि अस्पताल परिसर में लाउडस्पीकर से लगातार लोगों से प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की जा रही है। बताया जा रहा कि आपस में दो गज की दूरी बना कर रखें। लाइन में लग कर टेस्ट कराएं।
मास्क ठीक ढंग से लगाएं, जिससे मुंह व नाक ढकी रहे। मास्क बीमारी फैलने से रोकता है। सरकारी अस्पतालों में कोरोना की जांच बिल्कुल मुफ्त की जा रही है। इसका कहीं कोई शुल्क नहीं लगता है।