Dr. Anand Kumar: राष्ट्र निर्माण पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं देने वाले डॉ. आनंद कुमार ने पंजाब यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में की गई लापरवाही को गंभीर विषय माना है।
Dr. Anand Kumar: अपने तीन प्रधानमंत्रियों को खो चुका है देश
इंफोपोस्ट न्यूज
Dr. Anand Kumar: डॉ. आनंद कुमार ने कहा कि पूर्व में यह देश अपने तीन प्रधानमंत्रियों को और एक मुख्यमंत्री को खो चुका है। दुष्परिणामों से अभी तक देश पूरी तरह नहीं उबर पाया है। हम पुनः प्रधानमंत्री की सुरक्षा को अनदेखा किए जाने की निंदा करते हैं।
उन्होंने कहा, पंजाब के मुख्यमंत्री, वहां के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी प्रधानमंत्री की सुरक्षा के प्रति उत्तरादायी हैं। मैं स्वयं पुलिस आफिसर के रूप में कार्य कर चुका हूं। अतः जानता हूं कि यह जिम्मेदारी सीनियर पुलिस आफिसर की होती है।
दाल में काला अवश्य
वे सभी अपने उत्तर दायित्व को निभाने में अक्षम सिद्ध हुए हैं। यह जान बूझकर किया गया या अनजाने में हुआ, यह तो जांच का विषय है। पर जिस प्रकार कांग्रेस के प्रवक्ता सुरजेवाला और पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी फिरोजपुर की रैली में जनता की कम उपस्थिति का मुद्दा बार-बार उठा रहे हैं, उससे स्पष्ट है कि दाल में काला अवश्य है।
सोशल मीडिया पर जिस प्रकार के वीडियो वायरल हुए हैं, उससे पूरी तरह स्पष्ट हो जाता है कि कांग्रेस पार्टी कथित किसानों के नाम पर खतरनाक चालें चल रही है। उससे पंजाब अराजकता की तरफ बढ़ रहा है।
घटनाक्रम की निंदा
राष्ट्र निर्माण पार्टी इस पूरे घटनाक्रम की निंदा करती है। साथ ही दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करती है। आशा है कि पंजाब में संवैधानिक पदों पर बैठे लोग अपने उत्तरदायित्व को सही ढंग से निभाएंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि सभी रिकॉर्ड पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के पास सुरक्षित रखें जाएं। अब मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी। जांच में एनआईए भी शामिल होगी।