Election Survey: स्वागत है आपका। आप अपनी बात रोड पर नहीं कह सकते, उन दुर्जनों की वजह से, जिन्हें शिष्टतावश सज्जन लिखा जा रहा है। इसलिए आज की चर्चा एक घटना से।
Election Survey: कैसे साफ—साफ बताएं, हमें जो रहना है लोगों के साथ?
श्रीकांत सिंह
नोएडा। Election Survey: पान की एक दुकान पर एक सज्जन मुझसे वाकयुद्ध करने लगे। मजा लेने के लिए मैंने कुछ दहकते सवाल उछाले तो वे देश की जनता को ही गरियाने लगे। उनका लब्बोलुआब यही था कि भाजपा को वोट देने वाले ही पढ़े—लिखे होते हैं। देश की बाकी जनता जाहिल और गंवार है।
बात इतनी बढ़ गई कि वह औकात आंकने पर उतारू हो गए। मैंने कहा, आप जैसे लोग ही भाजपा को रसातल में ले जाएंगे। इस पर वे महाशय सकपकाए और बगले झांकने लगे। समय मिला तो उनकी हिंसक वार्ता को आप हमारे वीडियो चैनल पर जरूर देख पाएंगे।
सटीक अनुमान तक पहुंच पाना कठिन
दरअसल, चुनावी सर्वे के जरिये सटीक अनुमान तक पहुंच पाना कितना कठिन है, यह घटना उसकी एक बानगी भर है। इसके तमाम उदाहरण बंगाल चुनाव में सामने आ रहे हैं।
नंदीग्राम में मतदान के बाद कुछ लोग खासतौर पर महिलाएं कभी टीएमसी को तो कभी भाजपा को वोट देने की बात कहती हैं। कारण पूछने पर उनका मासूम सा जवाब होता है कि वोट देने के बाद आखिर हमें लोगों के साथ ही रहना है न।
देश में कभी भी भय का ऐसा माहौल कदाचित न रहा हो। आज हम उन घटनाओं को भी अपनी चर्चा का हिस्सा बनाएंगे, जो समाज में भय के सबब पैदा कर रही हैं।
किसान नेता राकेश टिकैत पर जानलेवा हमला
आपको मालूम ही होगा कि किसान नेता राकेश टिकैत पर जानलेवा हमला हुआ है। हमलावर इसी तरह के सज्जनों में कोई हो सकता है, जिनकी चर्चा हम कर चुके हैं। क्योंकि टिकैत ने बीजेपी पर आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी के गुंडों ने उन पर जानलेवा हमला किया है।
राकेश टिकैत ने हमले के बारे में ट्विटर पर वीडियो भी पोस्ट किया है। उनका कहना है कि राजस्थान के अलवर जिले के ततारपुर चौराहा, बानसूर रोड़ पर भाजपा के गुंडों ने जानलेवा हमला किया। लोकतंत्र की हत्या की तस्वीरें …
राजस्थान के अलवर जिले के ततारपुर चौराहा, बानसूर रोड़ पर भाजपा के गुंडों द्वारा जानलेवा पर हमला किए गए, लोकतंत्र के हत्या की तस्वीरें pic.twitter.com/aBN9ej7AXS
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) April 2, 2021
दिल्ली बॉर्डर पर किसान बेहद गुस्से में
अलवर में राकेश टिकैत पर हुए हमले की घटना के बाद दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान बेहद गुस्से में हैं। हमले के विरोध में गाजियाबाद के गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने दिल्ली से आने वाला रास्ते को फिर जाम कर दिया है। हालांकि पुलिस ने मार्ग को खाली करा दिया। उसके बाद ही आवागमन सामान्य हो पाया।
इस बीच पुलिस ने कहा कि हमले के मामले में चार लोगों को पकड़ा गया है। मामले की जांच की जा रही है। इससे पहले राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा था कि भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद की गिरफ्तारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार रवि आजाद को रिहा करे, नहीं तो आंदोलन झेलने के लिए तैयार रहे।
Rajasthan: Convoy of Bharatiya Kisan Union leader Rakesh Tikait’s was attacked at Tatarpur Chowk, Alwar, today
Four persons have been detained, in connection with the incident; further investigation underway, say police pic.twitter.com/m1dAzasJMB
— ANI (@ANI) April 2, 2021
निष्कर्ष
Election Survey: भाजपा और संघ के तथाकथिक कुछ समर्थक समाज में हिंसा का माहौल पैदा कर रहे हैं। देश की सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों का दायित्व है कि समाज के ऐसे तत्वों की निगरानी तेज करे। अन्यथा इन गुंडा टाइप लोगों से भारतीय जनता पार्टी को जो नुकसान होगा, उसकी आप कल्पना तक नहीं कर पाएंगे।