इंफोपोस्ट न्यूज, नोएडा। जनपद में अब परिवार नियोजन कार्यक्रम पुन: पटरी पर आना शुरू हो गया है। जनपद में सभी सामुदायिक केंद्रों पर नसबंदी शिविर भी शुरू हो गए हैं। इसके साथ ही हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन के सभी साधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। हर जगह प्रोटोकाल का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि कोरोना के कारण पिछले पांच-छह महीने से परिवार नियोजन से जुड़े कार्यक्रम प्रभावित हो गए थे, अब नसबंदी सहित सभी कार्यक्रम सुचारु रूप से शुरू कर दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। नसबंदी कराने वालों का पहले कोरोना टेस्ट किया जाएगा। रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही आपरेशन होगा। कोरोना का टेस्ट एंटीजन किट से किया जाएगा।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. नेपाल सिंह ने बताया कि बिसरख, दनकौर, जेवर, दादरी और भंगेल ब्लाक में परिवार नियोजन कार्यक्रम के शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हर सोमवार को बिसरख, मंगलवार को दनकौर, बृहस्पतिवार को जेवर, शुक्रवार को दादरी और भंगेल (सभी सामुदायिक केंद्र) में नसबंदी शिविर लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम दोबारा शुरू होने पर दो दिन में नौ महिलाओं और एक पुरुष ने नसबंदी कराई है। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसरख पर चार महिलाओं और मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर पर पांच महिलाओं और एक पुरुष ने नसबंदी कराई।
परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया कि अब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी गर्भ निरोधक इंजेक्शन अंतरा और गर्भनिरोधक गोली छाया मिलेगी। अभी तक इन दोनों साधनों की उपलब्धता प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तक ही सीमित थी। लेकिन अब इसका दायरा जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तक बढ़ा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि लाभार्थी महिलाओं का अंतरा केयर लाइन में पंजीकरण होगा, जहां से समय-समय पर उनकी काउंसिलिंग भी होती रहेगी। ग्रामीण इलाकों की महिलाएं अपने निकटवर्ती हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर जाकर इंजेक्शन लगवा सकती हैं। अंतरा इंजेक्शन अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए सुरक्षित व स्थायी गर्भनिरोधक विकल्पों में एक है।
यह निशुल्क टेलिफोनिक परामर्श सेवा है, जिसका नंबर 1800 103 3044 है। यह केवल उन्हीं महिलाओं के लिए है, जिन्होंने अंतरा इंजेक्शन लगवाया है। अंतरा का पहला इंजेक्शन लगवाते ही लाभार्थी को इस निशुल्क नम्बर पर (1800 103 3044) फोन करके अपना नाम पंजीकृत करवाना होता है, ताकि उन्हें समय पर इन्जेक्शन सम्बन्धी परामर्श की सुविधा मिलती रहे।
पंजीकृत होने के बाद महिला केयर लाइन से एक जुड़ाव महसूस करती है क्योंकि इंजेक्शन संबंधी उसके मन में जो भी सवाल उठते हैं या माहवारी संबंधित जो भी बदलाव आते हैं, उनका उसे उचित जवाब मिलता है। साथ ही अगले इंजेक्शन की तारीख भी याद दिलायी जाती है।
केयर लाइन कोई भी समस्या होने पर उचित परामर्श के साथ-साथ संदर्भन से सम्बन्धित जानकारी भी देती है। लाभार्थी की ओर से दी गई समस्त सूचनाएं गोपनीय रखी जाती हैं। केयर लाइन पर लाभार्थी अंतरा संबंधी किसी भी समस्या या जानकारी के लिए कॉल कर सकती है। टोल फ्री नम्बर की सुविधा निःशुल्क है और वह सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक परामर्श के लिए उपलब्ध है।