इन्फोपोस्ट न्यूज
नई दिल्ली। दो दिवसीय अरावली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के तीसरे संस्करण का उदघाटन शनिवार को दिल्ली के NDMC कन्वेंशन सेंटर के सभागार में हुआ। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, छत्तीसगढ़ से सांसद प्रबल प्रताप जूदेव, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. केजी सुरेश, आफ्ट के निर्देशक संदीप मारवा, जानेमाने कलाकार सुमित वत्स, अरावली इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के निदेशक डॉ. अवनीश राजवंशी, डायलॉग इनिशिएटिव फाउंडेशन के डायरेक्टर व वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राकेश योगी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्जुन राम मेघवाल ने कहा , ‘मेरे लिए बहुत ख़ुशी की बात है हमारी जीवन रेखा अरावली पर्वतमाला के नाम पर अरावली इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल का आयोजन हो रहा है । बहुत अच्छी बात है कि इस फ़िल्म फ़ेस्टिवल में सत्तर देशों से फ़िल्में आई हैं । देश विदेश में इस फ़ेस्टिवल के माध्यम से अरावली क्षेत्र का मान- सम्मान बढ़ रहा है ।
फ़िल्म ऐसा माध्यम है जो जीवन पर बहुत गहरा असर छोड़ता है इसलिए अच्छे समाज के लिए अच्छी फ़िल्मों का होना भी बहुत ज़रूरी है । मेरा मानना है कि आज भी देश में भी और दुनिया में भी अच्छी फ़िल्में बनती हैं लेकिन शायद उनको उतना प्रचार और सम्मान नहीं मिलता है ।अरावली फ़िल्म फ़ेस्टिवल इन अच्छी फ़िल्मों को ना केवल दुनिया के सामने लाने का काम कर रहा है बल्कि उनको मान सम्मान भी दे रहा है ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रहे कुलपति के.जी सुरेश ने कहा कि केजी सुरेश ने कहा कि फिल्मों को देखना ही नहीं समझना जरूरी है और इसके लिए फिल्म फेस्टिवल्स का आयोजन महत्वपूर्ण है। आफ्ट के निदेशक संदीप मारवा ने कहा कि भारत आज दुनिया का सबसे बड़ा फ़िल्म निर्माता है जो हर साल 2000 से ज्यादा फिल्मों का निर्माण करता है उन्होंने इस कदम को सराहनीय बताते हुए अरावली इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के निदेशक अवनीश राजवंशी को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम के अंतिम दिन अरावली इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में दुनिया भर से आई तकरीबन 286 फिल्मों में से 41 फिल्मों को अच्छी स्क्रेनिंग के लिए चुना गया और उनमें से संयुक्त रूप से 6 फिल्मों को सर्वश्रेष्ठ सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जानीमानी अभिनेत्री हिमानी शिवपूरी, विशिष्ट अतिथि के रूप में IIMC के मुख्य निदेशक प्रो. संजय द्विवेदी, NDMC के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय, लेखक और निर्देशक सुमित किशोर उपस्थित रहे। इन्होंने चुनी गई सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को अवार्ड देकर सम्मानित किया और इस प्रकार के कार्यक्रम के लिए अरावली इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के निदेशक को धन्यवाद किया।