हीरालाल प्रसाद, मोतिहारी। Gadar 2 review:
Gadar 2 review: भारतीय हिन्दी सिनेमा के चर्चित निर्देशक अनिल शर्मा के मशहूर फिल्म गदर—2 के एक्शन हीरो सन्नी देओल के दमदार डायलॉग सुनने के लिए देशभर के सिनेमा घरों में दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। गदर—2 फिल्म 400 करोड़ रुपसे से ऊपर की कमाई को पार कर लिया है।
विदित हो कि निर्देशक अनिल शर्मा की गदर 2001 में रिलीज हुई थी। तब इसने तकरीबन हर पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिया था। अब गदर—2 उससे ज्यादा करने को तैयार नजर आ रही है। इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और हर दिन कमाई का नया रिकॉर्ड बन रहा है। देशभर में सिनेमा घरों में दर्शकों के मिल रहे भरपूर प्यार के कारण इस फिल्म को लेकर तूफान बनी हुई है। यह फिल्म 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
रिलीज के दस दिन बाद भी दर्शक दीवाने
Gadar 2 review: गदर—2 को रिलीज हुए 10 दिन बीत चुके हैं। इतने दिनों के बाद भी इस फिल्म को लेकर दर्शकों की दिवानगी कम होने का नाम नहीं ले रही है। सन्नी देओल, अमिषा पटेल, मनीष वाधवा की गदर—2 ऐतिहासिक फिल्म बनने की ओर जा रही है।
गदर—2 के दमदार डायलॉग ने इसे शक्तिशाली बनाया है। फिल्म में देशभक्ति का उत्साह दर्शकों को फिल्म देखने और भारतीय होने का गर्व महसूस कराता है। तारा सिंह और सकीना की कहानी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है।
सिनेमा हॉल के बाहर लग रहे हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे
गदर—2 फिल्म को लेकर दर्शकों का इतनी दीवानगी है कि सिनेमा घरों के बाहर सन्नी देओल के चर्चित डायलॉग हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे दर्शक लगाते नजर आ रहे हैं। सिनेमा जगत के अनेक मशहूर अभिनेता अभिनेत्री इस फिल्म की प्रशंसा कर रहे हैं।
भारतीय हिन्दी सिनेमा के मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा कि इस फिल्म में राष्ट्र के प्रति जो भाव होना चाहिए, वह बहुत शानदार ढंग से दिखाया गया है और हिन्दू-मुस्लिम के प्रति जो भाईचारा होना चाहिए वो सब है।
सन्नी देओल को पसंद कर रहे करोड़ों दर्शक
Gadar 2 review: आक्रामक छवि, दमदार डायलॉग और एक्शन से भरपूर अनेक हिट फिल्म देने वाले सन्नी देओल ने कई फिल्मों में काम किया। अपने दमदार डायलॉग और देशभक्ति से ओत-प्रोत आक्रामक छवि की वजह से उन्हें देश और विदेश के करोड़ों दर्शक खूब पसंद करते हैं। अभिनेता सन्नी देओल ने साबित कर दिया कि वे बेस्ट एक्शन हीरो हैं।