
Gogoro: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की अभी उतनी व्यवस्था नहीं है, जितनी कि इस उद्योग को जरूरत है। लेकिन ताइवान की गोगोरो (Gogoro) दुनिया की ऐसी सबसे बड़ी कंपनी है, जो अपने बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों पर ग्राहकों के डिस्चार्ज्ड बैटरी को बदलकर उन्हें पूरी तरह चार्ज बैटरी उपलब्ध कराती है।
Gogoro: सेवा हर दिन के शुल्क या मासिक सब्सक्रिप्शन के आधार पर
इंफोपोस्ट डेस्क
Gogoro: इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी स्वैपिंग की सेवा हर दिन के शुल्क या मासिक सब्सक्रिप्शन के आधार पर उपलब्ध कराई जाती है। गोगोरो के बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की भी सुविधा मिलती है। इस कंपनी ने पांच साल से भी कम समय में 150 करोड़ अमेरिकी डॉलर कमाया है। अभी साढ़े चार लाख से ज्यादा ग्राहक कंपनी के बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों का लाभ उठा रहे हैं।
यह खबर भारतीय इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करेगी। क्योंकि भारत की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ताइवानी कंपनी गोगोरो में निवेश करने करने जा रही है। कंपनी के मुताबिक, यह निवेश 285 मिलियन डॉलर यानी एक हजार 800 करोड़ रुपये का होगा। जिसका इस्तेमाल बैटरी स्वैपिंग की तकनीक में किया जाएगा।
इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार्टअप
इससे पहले इस भारतीय दोपहिया निर्माता ने घोषणा की थी कि वह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार्टअप एथर एनर्जी में 420 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। पिछले साल अप्रैल में ही हीरो मोटोकॉर्प ने गोगोरो के साथ साझेदारी की घोषणा की थी।
हीरो मोटोकॉर्प की योजना अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की भी है। ऐसे में हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। हीरो मोटोकॉर्प के साथ साझेदारी के तहत गोगोरो ताइवान के बिजनेस मॉडल को भारत में लागू करेगी।
हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले साल ‘Vida’ (विदा) के नाम से इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए एक नए ब्रांड ट्रेडमार्क को पंजीकृत करवाया है। पंजीकृत ट्रेडमार्क नाम से कंपनी भविष्य में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को भी पेश कर सकती है। फिलहाल, इलेक्ट्रिक स्कूटर के ब्रांड को लेकर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया है।
स्कूटर बेहद स्लिम डिजाइन के साथ ब्लैक और व्हाइट रंग के कॉम्बिनेशन में
पिछले साल अगस्त में हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल ने कंपनी के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के कॉन्सेप्ट मॉडल का खुलासा किया था। यह स्कूटर बेहद स्लिम डिजाइन के साथ ब्लैक और व्हाइट रंग के कॉम्बिनेशन में है। स्कूटर में सामने 12-इंच और पीछे 10-इंच के अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं।
स्कूटर के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया गया है। स्कूटर का डिजाइन एक साधारण पेट्रोल इंजन स्कूटर के जैसा है। स्कूटर में पीछे सिंगल साइडेड स्विंगआर्म दिया गया है। मोटर को पिछले पहिये से जोड़ने के लिए बेल्ट ड्राइव का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने स्कूटर में स्प्लिट सीट और पीछे बैठने वाले के लिए ग्रैब रेल दिया है।
वर्ष 2010 में हुए एक पारिवारिक समझौते के तहत हीरो मोटोकॉर्प के पवन मुंजाल को किसी भी इलेक्ट्रिक दो, तीन या चार पहिया वाहन के लिए ‘हीरो’ ब्रांड के नाम का उपयोग करने से रोक दिया गया था। इस समझौते के तहत इस ब्रांड का वैश्विक अधिकार पवन मुंजाल के चचेरे भाई विनय मुंजाल और उनके बेटे नवीन मुंजाल के पास है।
हीरो इलेक्ट्रिक बनाम हीरो मोटोकॉर्प
हीरो इलेक्ट्रिक के पास भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में 36 प्रतिशत मार्केट शेयर है और 2021 में 65 हजार से अधिक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री की है। हीरो इलेक्ट्रिक के पास अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ‘हीरो’ ब्रांड का उपयोग करने का पूरा अधिकार है। लेकिन हीरो मोटोकॉर्प ईवी व्यवसाय के लिए ‘हीरो’ ब्रांड नाम का उपयोग करने में सक्षम नहीं है।
हीरो इलेक्ट्रिक और हीरो मोटोकॉर्प अपने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) के लिए हीरो ब्रांड के इस्तेमाल को लेकर अदालत भी पहुंच चुके हैं। इलेक्ट्रिक वाहन व्यवसाय में हीरो ब्रांड के विशेष उपयोग को लेकर हीरो इलेक्ट्रिक ने हीरो मोटोकॉर्प के प्रमोटर और चेयरमैन पवन मुंजाल के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया है।
जापानी लग्जरी कार निर्माता लेक्सस की नई एसयूवी NX 350h
उधर, जापानी लग्जरी कार निर्माता लेक्सस (Lexus) भारत में अपनी नई एसयूवी NX 350h को लॉन्च करने की तैयारी में है। कार निर्माता ने आधिकारिक तौर पर एसयूवी के लिए प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है।
ब्रांड ने आगामी NX 350h एसयूवी का टीजर भी जारी किया है जिसमें इसकी पहली झलक दी गई है। कंपनी ने पिछले साल जून में इस एसयूवी का ग्लोबल डेब्यू किया था, जो टोयोटा के न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर (TNGA) प्लेटफॉर्म के GA-K वर्जन पर आधारित है।
इलेक्ट्रिक ड्राइव के साथ 2.5-लीटर, 4-सिलेंडर इंजन का उपयोग
Gogoro: वैश्विक स्तर पर, Lexus NX 350h पावरट्रेन विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला के साथ आती है। 350h SUV में ब्रांड के इलेक्ट्रिक ड्राइव के साथ 2.5-लीटर, 4-सिलेंडर इंजन का उपयोग किया गया है। इस SUV के उसी यूनिट द्वारा संचालित होने की उम्मीद है जो अधिकतम 236 बीएचपी उत्पन्न करता है।
इंजन इलेक्ट्रॉनिक रूप से नियंत्रित कंटीन्यूअसली वेरिएबल ट्रांसमिशन (ईसीवीटी) और सभी चार पहियों को पावर भेजने वाले पैडल शिफ्टर्स के साथ आता है। अभी इतना ही। इलेक्ट्रिक वाहनों पर चर्चा जारी रहेगी।