Grand celebration: जीटी करनाल रोड पर स्थित खाटू श्याम दिल्ली धाम मंदिर में नववर्ष का भव्य उत्सव मनाया गया। उत्सव दो दिन चला। दस लाख से ज्यादा भक्तों ने खाटू श्याम के दर्शन किए।
Grand celebration: भक्तों ने खाटू श्याम के दर्शन किए
इंफोपोस्ट न्यूज
Grand celebration: घनश्याम गुप्ता जावेरी ने कहा है कि जीटी करनाल रोड पर स्थित खाटू श्याम दिल्ली धाम मंदिर में दो दिवसीय नववर्ष उत्सव के दौरान दस लाख से ज्यादा भक्तों ने खाटू श्याम के दर्शन किए।
उन्होंने एक हज़ार भक्तों के साथ खाटू श्याम के निशान लेकर प्रशांत विहार रोहिणी से जीटी करनाल रोड स्थित खाटू श्याम दिल्ली धाम तक पैदल यात्रा की। इस अवसर पर कई किलोमीटर लाइन लगी रही और सभी के लिए भंडारा और प्रसाद की व्यवस्था की गई।
एस.अग्रवाल, जयनारायण अग्रवाल स्वर्ग धाम धामदाता, सतीश राम के. गोयल धाम दानदाता, नगर महामंत्री सत्यभूषण जैन, संजीव कुमार मित्तल, रमेश गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री राष्ट्रीय पवन सिंघल, कोषाध्यक्ष मधु गोपाल गोयल, अनिल कुमार गुप्ता,नवीन गर्ग, राष्ट्रीय कार्यकारी उपाध्यक्ष कुलदीप गोयल भी मौके पर उपस्थित रहे।
खाटू श्याम दिल्ली धाम मंदिर की भव्यता
खाटू श्याम दिल्ली धाम मंदिर की भव्यता देखने दूर दूर से लोग आते हैं। पश्चिमी सभ्यता की ओर अग्रसर हम और हमारे बच्चे शीघ्र भागवत के प्रचार से प्रेरित होकर दोबारा भारतीय संस्कृति और संस्कारों की ओर अग्रसर होंगे।
लोग भारत को पुनः सोने की चिड़िया बनते हुए देखना चाहते हैं। गिर नस्ल की गाय के शुद्ध गोबर से बनी व्यासपीठ से अखंड भागवत कथा का वाचन 24 घंटे 365 दिन चलाए रखने के कार्यक्रम का शुभारंभ भी होगा। इस प्रकार भागवत के ज्ञान से भारत विश्व गुरु बनेगा।