
नई दिल्ली। कभी नोकिया का फीचर फोन लोगों की पहली पसंद हुआ करता था। बाजार में एमआई जैसे फोन आ गए तो इस तरह की कंपनियों की बैंड बज गई। लेकिन चीन से सीमा विवाद के बाद भारत में इन कंपनियों के लिए स्पेस मिल गया है।
नोकिया की मालिकाना कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने इस बात की पुष्टि की है कि वह जल्द ही Nokia 5.3 को भारत में लॉन्च करेगी। हालांकि कंपनी की तरफ से लॉन्चिंग की तारीख घोषित नहीं की गई है। सूत्रों का कहना है कि कंपनी 25 अगस्त को एक वर्चुअल ब्रीफिंग करने जा रही है, जिसमें इस डिवाइस को लॉन्च किया जा सकता है।
एचएमडी ग्लोबल ने भारत में आखिरी नोकिया फोन इस साल जून में उतारा था, जब कंपनी ने नोकिया 5310 एक्सप्रेस म्यूजिक लॉन्च किया था। यह फीचर फोन नोकिया की क्लासिक सीरीज का हिस्सा है, जिसमें नोकिया 105 और नोकिया 3310 के फीचर दिए गए हैं।
एचएमडी ग्लोबल नोकिया 5.3 को पहले ही यूरोप में लॉन्च कर चुकी है। यूरोप में इस स्मार्टफोन की कीमत 189 यूरो यानी 15,200 रुपये के आसपास होगी। लेकिन माना जा रहा है कि भारत में इसे कम कीमत में उतारा जा सकता है।
नोकिया 5.3 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच की एचडी+ (720×1,600 pixels) डिस्प्ले मिलेगी, साथ ही फ्रंट पर वाटरड्रॉप नॉच मिलेगी। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर होगा, जो 6 जीबी की रैम के साथ आएगा। वहीं फोन में 3/4 जीबी रैम का भी ऑप्शन दिया जाएगा। नोकिया 5.3 में 64जीबी की इन-बिल्ट स्टोरेज होगा, जो 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
फोटोग्राफी के लिए नोकिया 5.3 में क्वैड-कैमरा सेटअप मिलेगा, जो 13-मैगापिक्सल, 2-मैगापिक्सल डेप्थ सेंसर, 5-मैगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2-मैगापिक्सल का मैक्रो सेंसर लगा होगा। इसमें सेल्फी के लिए फ्रंट में 8-मैगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
नोकिया 5.3 में 4000mAh की AI असिस्टटेड अडप्टिव बैटरी लगी होगी। एंड्रॉयड 10 का सपोर्ट होगा और यह गूगल एंड्रॉयड वन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा। फोन में 2.5डी ग्लास फ्रंट और स्क्रैच रजिस्टेंस बैक मिलेगा। यह फोन सियान, सैंड और चारकोल रंगों में उपलब्ध होगा। साथ ही नोकिया 5.3 में 3.5 एमएम का हेडफोन जैक भी होगा। इसके अलावा बाकी नोकिया फोंस की तरह इसमें भी डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट का बटन मिलेगा।
एचएमडी ग्लोबल नोकिया 5.3 से भी आगे का सोच रही है। कंपनी इसके अलावा प्रीमियम नोकिय़ा 9 प्योरव्यू, नोकिया 7.3 5जी, नोकिया 6.3, नोकिया 2.4 और नोकिया 3.4 भी भारत में उतार सकती है। माना जा रहा है कि कंपनी इन फोंस को अगले महीने सितंबर में लॉन्च कर सकती है।