
CM Health Fair: इंफोपोस्ट न्यूज के इस आलेख हम बता रहे हैं कि किस रोग से आजकल सर्वाधिक लोग परेशान हैं। दरअसल, मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के दौरान 33 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 2612 लोगों ने सुविधाओं का लाभ उठाया। मेले में 650 चर्म और 624 श्वांस रोगियों का उपचार किया गया।
CM Health Fair: 650 चर्म और 624 श्वांस रोगियों का उपचार
इंफोपोस्ट न्यूज
नोएडा। CM Health Fair: जनपद के 18 ग्रामीण और 15 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में उपचार के लिए आने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा संख्या चर्मरोग से पीड़ित लोगों की रही।
मेले में 650 मरीज चर्मरोग के पहुंचे। पूरे जनपद भर में करीब 2612 लोगों ने मेले का लाभ उठाया। मौसमी बीमारियों की जांच के अलावा प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के साथ गर्भवती, बाल और किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी जांच पर खास जोर रहा।
नवदम्पति को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करते हुए उनकी पसंद के परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराये गये। मेले में परामर्श, जांच व उपचार निशुल्क किया गया। मेले में कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन किया गया।
किस रोग के कितने मरीज
मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के नोडल अधिकारी एवं जिला मलेरिया अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि जनपद के 33 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित मेले में चर्म रोग के 650, श्वांस रोग के 624, उदर रोग के 369, उच्चरक्तचाप के 80, मधुमेह के 94 मरीजों ने उपचार एवं परामर्श लिया। मेले में 1135 पुरुषों, 1035 महिलाओं व 442 बच्चों का उपचार किया गया।
उन्होंने बताया कि मेले में 440 लोगों की कोरोना की जांच की गयी। इनमें एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं पाया गया। 10 मरीजों को उपचार के लिए उच्च स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए संदर्भित किया गया। आयुष्मान भारत योजना के करीब 111 लाभार्थियों के गोल्डनकार्ड बनाए गये।
बता दें कि लोगों को जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए अब प्रत्येक रविवार को शहरी व ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाता है।
कोविड प्रोटोकाल का हुआ पालन
मलेरिया अधिकारी ने बताया सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मेले के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया गया। सभी केंद्रों पर पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मल स्क्रीनिग, सैनिटाइजर , रैपिड जांच किट और आवश्यक दवा सहित समस्त व्यवस्थाएं उपलब्ध रहीं।
मेले में मिली सुविधाएं
• बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच
• गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण
• दवा और सभी पैथोलॉजी की जांच
• निःशुल्क सैनेटरी नैपकिन वितरण
• नसबंदी के लिए पंजीकरण
• आंखों की जांच
• क्षय रोग की जांच
• परिवार नियोजन के अस्थायी साधन का निःशुल्क वितरण