110 आवेदकों की समस्याओं पर सुनवाई
हीरालाल प्रसाद, मोतिहारी
Janata Darbar in Motihari: डॉ राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम जनता के दरबार में जिला प्रशासन की ओर से जिलेभर के विभिन्न प्रखंडों से आए 110 आवेदकों की समस्याओं पर सुनवाई की गई । प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र ही समस्या का विधिसंगत निदान सुनिश्चित किया जाएगा । स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, पंचायती राज विभाग, भूमि विवाद, अतिक्रमण वाद, राजस्व आदि विभाग के आवेदन को शीघ्र निष्पादन हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,डीपीओ आईसीडीएस नोडल पदाधिकारी जनता दरबार , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।