
Help with children’s education: बच्चों की शिक्षा में मदद करने के लिए संस्थाओं की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता। देश की कुछ संस्थाएं इस कार्य को बखूबी कर रही हैं। उन्हीं में एक है अद्विक आर्य सेवा संस्थान।
Help with children’s education: एक कदम शिक्षा की ओर कार्यक्रम
इंफोपोस्ट न्यूज
नोएडा, उत्तर प्रदेश। Help with children’s education: सेक्टर 62 स्थित कर्तव्य की पाठशाला में अद्विक आर्य सेवा संस्थान की ओर से संचालित कार्यक्रम एक कदम पढ़ाई की ओर के तहत बच्चों को शिक्षण सामग्री बांटी गई।
अद्विक आर्य सेवा संस्थान के अध्यक्ष अतुल मिश्रा ने बताया, हमारी संस्था ने निर्णय लिया था कि जो बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, उन बच्चों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे। और उन्हें शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराते रहेंगे।
कर्तव्य की पाठशाला में
इसी कड़ी में आज हम कर्तव्य की पाठशाला में आए हैं। जहां निर्धन परिवारों के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्हें कॉपी, पेंसिल, रबड़, किताबें उपलब्ध कराई गई है।
साथ ही उनके लिए समोसा, बिस्किट, फ्रूटी आदि उपलब्ध कराए गए। आज हमने 55 बच्चों को यह सामग्री उपलब्ध कराई है।
इस अवसर पर संस्था से चंद्रकांत मिश्रा, विजयकांत मिश्रा, अजीत मिश्रा, तनु, नेहा, अमित, आशीष चौहान, राजा भारद्वाज आदि लोग उपस्थित रहे।
क्या है शिक्षा?
शिक्षा ज्ञान, उचित आचरण, तकनीकी दक्षता, विद्या आदि को प्राप्त करने की प्रक्रिया को कहते हैं। शिक्षा में ज्ञान, उचित आचरण और तकनीकी दक्षता, शिक्षण और विद्या प्राप्ति आदि समाविष्ट हैं। इस प्रकार यह कौशलों, व्यापारों या व्यवसायों एवं मानसिक, नैतिक और सौन्दर्यविषयक उत्कर्ष पर केंद्रित है।
शिक्षा, समाज एक पीढ़ी द्वारा अपने से निचली पीढ़ी को अपने ज्ञान के हस्तांतरण का प्रयास है। इस विचार से शिक्षा एक संस्था के रूप में काम करती है। जो व्यक्ति विशेष को समाज से जोड़ने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है। समाज की संस्कृति की निरंतरता को भी बनाए रखती है। बच्चा शिक्षा से समाज के आधारभूत नियमों, व्यवस्थाओं, समाज के प्रतिमानों एवं मूल्यों को सीखता है। बच्चा समाज से तभी जुड़ पाता है जब वह उस समाज विशेष के इतिहास से अभिमुख होता है।