
History of Friendship Day: पहली बार 1958 में एक अंतरराष्ट्रीय नागरिक संगठन वर्ड फ्रेंडशिप क्रूसेड ने अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे का प्रस्ताव रखा था। औपचारिक रूप से संयुक्तराष्ट्र महासभा ने 30 जुलाई 2011 को अंतराष्ट्रीय मित्रता दिवस को अपनाया था। भारत और बांग्ला देश सहित कई दूसरे देशों में फ्रेंडशिप डे को अगस्त महीने के पहले रविवार को भी मनाया जाता है। दरअसल, 30 जुलाई को मनाया जाने वाले फ्रेंडशिप डे का संबंध दो देशों के बीच मित्रता से है, जबकि अगस्त के पहले रविवार को आपकी मित्र मंडली फ्रेंडशिप डे मनाती है।