horrific road accident: मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक घायल हो गए। दो प्राइवेट बसों की आमने सामने की टक्कर से हादसा हुआ।
horrific road accident: दो तेज रफ्तार बसें आपस में टकरा गईं
राजेश गंगराड़े
इंदौर, मध्य प्रदेश। horrific road accident: स्टेट हाइवे स्थित भैरव घाट पर दो तेज रफ्तार बसें आपस में टकरा गईं। इंदौर की ओर से प्रभात बस खंडवा की ओर जा रही थी। खंडवा की ओर से केवल राम बस इंदौर की ओर जा रही थी। भैरव घाट के टर्न में आमने सामने टकराने की वजह से एक महिला की मौत हो गई। एक दर्जन लोग घायल हो गए।
पुलिस प्रशासन एवं डायल हंड्रेड मौके पर पहुंच कर घायलों को 108 और 100 डायल की सहायता से इंदौर एमवाय अस्पताल में पहुंचाया गया। यात्री बसों की टक्कर से पांच किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। काफी मशक्कत के बाद क्रेन को वहां पहुंचकर गाड़ियों को सड़क मार्ग से अलग कर जाम को खोला गया।
स्वस्तिक और प्रभात कंपनी की बसें टकराईं
स्वस्तिक कंपनी की बस एमपी 12 जीए 9999 खंडवा से इंदौर की ओर जा रही थी। प्रभात कंपनी की बस एमपी 10 पी 8111 इंदौर से खंडवा की ओर जा रही थी। रास्ते में भेरु घाट पर दोनों बसें आमने सामने से टकरा गईं।
टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर एक की मौत हो गई। 15 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया है। और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
सड़क दुर्घटनाओं की खबर अब आम
सड़क दुर्घटनाओं की खबर अब आम सी हो गई है। आए दिन सड़क हादसे से जुड़ी खबरें सामने आती रहती हैं।
पिछले दिनों ही इंदौर के बड़गोंदा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर गिर गई थी। हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई थी। कार में सवार अन्य तीन घायलों को अस्पताल भेजा गया था।