Indian Ethnic Fashion Show: फिल्म, मीडिया और समाज सेवा के क्षेत्र में नाम कमाने वाले सुनील पाराशर ने कहा है कि फैशन की कोई परिभाषा नहीं होती। जो मन को भा जाए वही फैशन है।
Indian Ethnic Fashion Show: भारतीय परिधानों को बेहद खूबसूरती से किया पेश
इंफोपोस्ट न्यूज
Indian Ethnic Fashion Show: उन्होंने कहा कि आज फैशन के मायने बदल गए हैं। शादी पार्टी और आम जिंदगी में भी काफी बदलाव आया है। एनसीएस के चेयरमैन विकास मौर्या और गज़ाला साद पिछले कई वर्षों से फैशन शो, सिंगिंग और डांस के लिए उभरती प्रतिभाओं को मंच देते आ रहे हैं।
उन्हीं ने इंडियन एथनिक फैशन शो का आयोजन किया। जिसमें भारतीय परिधानों को बेहद खूबसूरती के साथ खूबसूरत मॉडल्स ने पेश किया।
एनसीएस और लाइफ कैरी ऑन संस्थाओं का योगदान
विकास मौर्या ने कहा कि एनसीएस और लाइफ कैरी ऑन ऐसी संस्थाएं हैं, जो साथ मिलकर उभरती प्रतिभाओं को मंच देकर उनकी कला को निखारने के लिए उचित मार्गदर्शन प्रदान करती हैं।
इस अवसर पर दिल्ली की मॉडल और एक्टर सरिता मलिक और परमेश्वरि देवी अस्पताल के चेयरमैन इंदु मलिक ने फैशन शो में भाग लेने वाली सभी मॉडल और बच्चों को उनकी प्रस्तुति के लिए अवार्ड देकर सम्मानित किया।
डॉक्टर आशीष मित्तल और डॉक्टर मीनाक्षी मित्तल सम्मानित
इस शो में सबसे ज्यादा छा जाने वाले एंकर भोला जी की प्रस्तुति ने शो में जान डाल दी। इस मौके पर रेडिक्स मलिक हॉस्पिटल के सीईओ डॉक्टर आशीष मित्तल और डॉक्टर मीनाक्षी मित्तल को कोरोना के दौरान सराहनीय कार्यों के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
आशीष मित्तल ने कहा कि कोरोना ने पूरे विश्व को हिलाकर रख दिया है। हम यही कामना करते हैं कि यह बीमारी जल्दी ही खत्म हो और पूरा विश्व खुलकर जी सके। मुख्य अतिथि सुनील पाराशर फिल्म मीडिया ही नहीं, समाज सेवा के लिए भी हमेशा अग्रसर रहते है।
इस अवसर पर सुपरटेक के विकास त्यागी, अजीत, कोरिओग्राफर अंजू सिंह, अजय अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया।