
infopost news bulletin 23j: खिलाड़ियों की दुनिया के लिए रोमांचक और शानदार खबर है। क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम जब जीतती है तो खिलाड़ियों का उत्साह तो बढ़ता ही है, खेल प्रमी भी खुशी से झूम उठते हैं। भारत ने वेस्टइंडीज को तीन रनों से हरा कर देश का नाम रोशन किया है। इसके अलावा दूसरी खास खबरों पर नजर डालेंगे, ताकि आप अपडेट रहें।
infopost news bulletin 23j: शुभमन गिल और शिखर धवन की शतकीय साझेदारी
आईपी न्यूज डेस्क
infopost news bulletin 23j: दरअसल, शुभमन गिल और शिखर धवन की शतकीय साझेदारी के बाद गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसी के दम पर भारत ने आखिरी गेंद तक खिंचे बेहद रोमांचक पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को तीन रनों से हरा दिया।
गिल के 64 और कप्तान धवन के 97 रन बहुत काम आए। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और सात विकेट पर 308 रन बना लिए। इसके जवाब में कैरेबियाई टीम 50 ओवर में छह विकेट पर 305 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर में उसे जीत के लिए 15 रन की जरूरत थी। लेकिन टीम तीन रन से चूक गई।
देश में कोरोना अभी खतरनाक, नया BA.2.75 वैरिएंट मिला
कोरोना संक्रमण के रोजाना हजारों मामलों की पुष्टि हो रही है। इस बीच इजराइल के एक विज्ञानी के दावे से डॉक्टरों और महामारी पर्यवेक्षकों की चिंता बढ़ गई है। इस विज्ञानी डॉक्टर शाय फ्लेशॉन ने कहा है कि भारत के कम से कम 10 राज्यों में कोरोना वायरस का नया BA.2.75 वैरिएंट मिला है।
इजराइल के तेल हाशोमर में स्थित शेबा मेडिकल सेंटर में सेंट्रल वायरोलॉजी लैबोरेटरी में डॉक्टर शाय फ्लेशॉन ने बताया कि 85 सीक्वेंस अब तक अपलोड किए गए हैं। इनमें से अधिकतर भारत के 10 राज्यों से संबंधित हैं। बाकी मामले सात अन्य देशों में सामने आए हैं। भारत के बाहर से सीक्वेंस के आधार पर अभी तक किसी भी ट्रांसमिशन को ट्रैक नहीं किया जा सका है।
भगोड़े नीरव मोदी पर बड़ी कार्रवाई, पार्थ चटर्जी गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी से जुड़ी कंपनियों के रत्न, जेवरात और बैंक में जमा रकम समेत कुल 253.62 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। ईडी के दावे के मुताबिक, सभी चल संपत्ति हांगकांग में हैं। और धन शोधन जांच के तहत इन्हें जब्त किया गया। हांगकांग में नीरव मोदी समूह की कुछ संपत्ति की पहचान रत्न और जेवरात के रूप में की गई है जो निजी ‘वॉल्ट’ में रखे हुए हैं।
उधर, पश्चिम बंगाल में शिक्षा भर्ती घोटाले की जांच के क्रम में ईडी ने ममता सरकार में तत्कालीन शिक्षा मंत्री और वर्तमान में उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को भी हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि अभी और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
साबित करें, शिवसेना किसकी: चुनाव आयोग
महाराष्ट्र में शिवसेना पर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे दोनों दावा पेश कर रहे हैं। दोनों के बीच कई दिनों से तनातनी चल रही है। लेकिन अब चुनाव आयोग ने दोनों से कहा है कि साबित करें कि शिवसेना किसकी है? इसके लिए चुनाव आयोग ने दोनों को 8 अगस्त तक का समय दिया है। उनसे दस्तावेजी सबूत भी मांगे गए हैं।
चुनाव आयोग का आदेश है कि दोनों गुट साबित करें कि उनके पास शिवसेना में बहुमत के सदस्य हैं। इसके समर्थन में उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे को दस्तावेज पेश करने होंगे। उसके बाद ही चुनाव आयोग सुनवाई करेगा। ठाकरे गुट और शिंदे गुट को शिंदे के विद्रोह के कारण पार्टी में आई दरार पर लिखित में बताने के लिए कहा गया है।
पश्चिम बंगाल में 21.22 करोड़ का सोना बरामद
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर 21.2 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया गया है। सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ के जवानों ने बताया कि कार्रवाई गुप्त सूचना मिलने पर की गई। गुनारमठ सीमा चौकी पर बीएसएफ की 158वीं बटालियन के जवानों ने गुरुवार की शाम इछामती नदी में एक नाव को रोका था। तभी बीएसएफ के जवान को देखकर तस्कर नदी में कूद गए और सामान छोड़कर बांग्लादेश की ओर भाग गए।
तस्करों के जाने के बाद नाव से पांच थैले बरामद किए गए। इन थैलों में सोने के 321 बिस्कुट, सोने की चार छड़ें और सोने का एक सिक्का था। जब्त किए गए 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वजन 41.49 किलोग्राम बताया जा रहा है। बाजार कीमत 21.22 करोड़ रुपये है। नाव से चार मोबाइल फोन, पैकिंग सामग्री और बांग्लादेशी समाचार पत्र भी मिले हैं। इसे भारत-बांग्लादेश सीमा पर सबसे बड़ी बरामदगी बताया जा रहा है।
आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई
आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई से आगे बढ़ने की कोई संभावना नहीं है। बावजूद इसके, कई करदाताओं ने आईटीआर फाइल नहीं किया है। लोगों को उम्मीद है कि सरकार हर बार की तरह अंतिम तिथि बढ़ा देगी। लेकिन केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि इस बार रिटर्न भरने की अंतिम तिथि को 31 जुलाई से आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।
असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। पीटीआई ने न्यूज रेवेन्यू सेक्रेटरी के हवाले से कहा है कि सरकार अंतिम तिथि को इससे आगे नहीं बढ़ाने वाली है।आयकर विभाग के मुताबिक अब तक दो करोड़ से अधिक लोग रिटर्न फाइल कर चुके हैं। लोग आखिरी दिनों में रिटर्न फाइल करेंगे तो फाइलिंग पोर्टल में परेशानी आ सकती है।
CBSE 10वीं में हरियाणा के होनहार शीर्ष पर
CBSE दसवीं के शुक्रवार को घोषित हुए परीक्षा परिणाम में हरियाणा के महेंद्रगढ़ की अंजलि और पिहोवा के पूर्वांशु ने देशभर में पहला स्थान हासिल किया है। दोनों ने 500 में 500 अंक हासिल कर एक रिकॉर्ड बनाया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 97.83 और लड़कों का 95.19 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में बच्चों ने उम्मीद ज्यादा कर दिखाया है।
अंजलि हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के गांव सिलारपुर की रहने वाली हैं। वह इंडस वैली स्कूल दौंगड़ा अहीर की छात्रा हैं। ऐच्छिक विषय समेत सभी विषयों के पेपर में उनका एक भी नंबर नहीं कटा है। दूसरी तरफ, कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा के एक दुकानदार के बेटे पूर्वांशु गर्ग ने भी 500 में 500 अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया है। वह टैगोर पब्लिक स्कूल का छात्र है।