
कुछ स्वयंसेवी संस्थाएं लोगों के जीवन को आसान बनाने की दिशा में अच्छा कार्य कर रही हैं। उन्हीं में एक है, ईरा फाउंडेशन। आज इसी संस्था के कार्यों की चर्चा करेंगे।
ईरा फाउंडेशन की मुफ्त सेवाओं से लाभ
आईपी न्यूज
नई दिल्ली। ईरा फाउंडेशन की ओर से रोशनआरा क्लब में नि:शुल्क हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया गया। पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ. डी.एस. राणा की टीम जी जान से जुटी रही। वह सर गंगाराम हॉस्पिटल के चेयरमैन हैं।
एचबी, ईसीजी, ब्लड शुगर, बीपी, पल्स, वजन, ऊंचाई, थायराइड , आँखों की जाँच और मुफ्त सामान्य चिकित्सा जांच व गर्मियों में अपने स्वास्थ्य का कैसे ख्याल रखा जाए, इसी की जानकारी दी गई।
दो सौ से ज्यादा लोगों को मिला लाभ
ईरा फाउंडेशन की अध्यक्ष शिल्पा निगम ने बताया, हमने सुबह 10 बजे से इसे शुरू किया और करीब 200 से ज्यादा लोगों ने इसका फायदा उठाया। इन टेस्ट की रिपोर्ट लोगों के ईमेल और व्हाट्सएप पर भेजी जाएगी। यदि किसी को किसी बीमारी का पता चलता है तो उसके लिए भी हम उसकी सहायता करेंगे।
इस अवसर पर रोशनारा क्लब के प्रेसिडेंट अजय वोहरा ने कहा कि बहुत ही अच्छा लगा ये देखकर कि क्लब के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और डॉक्टर ने भी बहुत सपोर्ट किया।
अलग अलग स्थानों पर लगेंगे शिविर
सौमिलराज डेवलपर्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के चेयरमैन रिंकू आर निगम ने कहा, इस वर्ष हमारी योजना है कि हम अलग अलग जगह पर जांच शिविर लगाएं जिससे आम जनता इसका लाभ उठा सकें।
ईरा फाउंडेशन जनरल सेक्रेटरी सुनील पाराशर ने कहा, क्लब के प्रेसिडेंट अजय वोहरा के सहयोग का दिल से शुक्रिया क्योंकि उनके बिना ये काम इतना सुचारु रूप से नहीं हो सकता। जुलाई माह में यहाँ फैशन शो करने की हमारी योजना है।