
इंफोपोस्ट डेस्क, नयी दिल्ली। Iran Israel attack :
दुनिया एक नए युद्ध की ओर बढ़ रही है। जो आशंका थी वही हुआ। अमेरिका की ओर से इजरायल को आगाह करने के कुछ वक्त बाद ही ईरान ने इजरायल पर बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला कर दिया। सौ से ज्यादा मिसाइल इजरायल पर दागे गए हैं। पूरे इजरायल में आपातकालीन सायरन बजने शुरू हो गए हैं। बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की आशंका जताई गई है।
https://x.com/Faytuks/status/1841161201738260661
नए मोड़ पर युद्ध
Iran Israel attack : इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जारी जंग में ईरान की भी एंट्री से युद्ध एक नए मोड़ पर आ गया है। इजरायली सेना की मानें तो ईरान ने उसके देश पर 100 से ज्यादा बैलेस्टिक मिसाइलें दागी हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने लोगों को बम शेल्टरों में जाने के लिए कहा है।
तेल अवीव तक पहुंची मिसाइलें
इजरायल डिफेंस फोर्स (आइडीएफ) के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने बताया कि ईरान की ओर से बड़े पैमाने पर इजरायल पर मिसाइलें दागी गई हैं। ये मिसाइलें राजधानी तेल अवीव तक पहुंची हैं। ईरान के इस खतरनाक हमले के बाद इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह हाई अलर्ट पर है। लोगों से बम शेल्टरों में शरण लेने और बचाव के लिए सरकारी निर्देशों का पालन करने की अपील की जा रही है।
अमेरिका ने दी थी चेतावनी
Iran Israel attack : मालूम हो कि मंगलवार को ही अमेरिका ने चेतावनी दी थी कि ईरान इजरायल के खिलाफ एक आसन्न बैलिस्टिक मिसाइल हमले की तैयारी कर रहा है। अमेरिका ने यह भी चेताया था कि इस तरह के किसी भी हमले के लिए तेहरान को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। यह चेतावनी तब आई जब इजरायल ने कहा कि उसने ईरान समर्थित मिलिशिया हिजबुल्लाह को निशाना बनाने के लिए लेबनान में जमीनी हमला किया है।
व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका को संकेत मिले थे कि ईरान इजरायल के खिलाफ एक बैलिस्टिक मिसाइल हमला करने की तैयारी कर रहा है। हम इस हमले के खिलाफ इजरायल की रक्षा के लिए उनकी तैयारियों का समर्थन कर रहे हैं।