
अगर मारुति सुजुकी की वैगनआर कार आप पसंद करते हैं और उसमें जगह कम पड़ रही है तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि सात सीटों के साथ आने वाली मारुति सुजुकी वैगनआर कार कैसी होगी, क्या होगी उसकी कीमत, कैसा होगा बॉडी लुक और कितना मजबूत होगा उसका इंजन। अगर उस कार को आप खरीदना चाहते हैं तो उसके अन्य फीचर के बारे में भी जान लीजिए।
मारुति सुजुकी अपनी वैगनआर कार का सात-सीटर मॉडल ला सकती है। हाल में टेस्टिंग के दौरान दिखी एक कार से इस बात के संकेत मिले हैं। दरअसल, सात-सीटर मॉडल के कॉन्सेप्ट को वर्ष 2013 में इंडोनेशिया में हुए एक मोटर शो में पेश किया गया था। उसके बाद इस यूनीक मॉडल की कोई खबर नहीं आई। हाल में गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर एक टेस्टिंग मॉडल को देखा गया, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि मारुति सात-सीट वाली वैगनआर पर काम कर रही है।
स्टैंडर्ड मारुति वैगनआर के मुकाबले टेस्टिंग मॉडल पीछे की तरफ ज्यादा लंबा दिख रहा है। इससे कार में तीसरी लाइन की सीट देने के लिए जरूरी जगह मिल सकेगी। सात-सीट वाली वैगनआर की लंबाई स्टैंडर्ड मॉडल से कुछ सौ मिलीमीटर ज्यादा होगी। लेकिन कार की पूरी लंबाई चार मीटर से कम ही रहने की उम्मीद है। ऐसे में तीसरी लाइन की सीटें बच्चों के लिए ज्यादा बेहतर होंगी।
अगर लुक की बात करें तो सात-सीटर वैगनआर में स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। नई वैगनआर ग्रिल, फ्रंट व रियर बंपर और अलग हेडलैम्प व टेललैम्प मिलेंगे। हालांकि इसके प्लेटफॉर्म, इंजन ऑप्शन और ज्यादातर बॉडी पैनल्स वैगनआर वाले ही होंगे।
मारुति की लाइनअप में यह मल्टी परपज व्हीकल्स (MPV) अर्टिगा से नीचे रहेगी। मारुति नई सात सीटर वैगनआर को Renault Triber MPV और Datsun Go+ MPV के मुकाबले लॉन्च करेगी।इससे पहले पिछले साल खबर आई थी कि नई सात-सीटर Wagon R को एक्सक्लूसिव तौर पर कंपनी के प्रीमियम NEXA डीलरशिप के जरिये सेल किया जाएगा, क्योंकि बाजार में मौजूद वैगनआर की बिक्री लगातार घट रही है।