नोएडा। शहर में जन्माष्टमी श्रद्धा और सुरक्षा के साथ मनाई जाएगी। विधायक पंकज सिंह सेक्टर 19 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और महाआरती सांसद डॉक्टर महेश शर्मा करेंगे । जन्माष्टमी महोत्सव की धूम के साथ कोरोना महामारी से बचाव से संबंधित नियमों के पालन का संकल्प किया गया है।
श्री सनातन धर्म मंदिर में 12 अगस्त को जन्माष्टमी महोत्सव की धूम प्रातः काल से ही रहेगी और श्रीकृष्ण की पूजा अराधना शुरू हो जाएगी। इस मौके पर सहस्त्र नाम जाप किया जाएगा। सभी देवी देवताओं की मूर्तियों को नए परिधानों से सजाया जाएगा, जो राजस्थान के हस्तशिल्पियों ने तैयार की है। लड्डू गोपाल के लिए तो विशेष नए परिधान की व्यवस्था की गई है। कल सायं
04ः30 बजे लड्डू गोपाल जी का श्रृंगार कर झूले में विराजमान कराया जाएगा।
विधायक पंकज सिंह पूजा अर्चना करेंगे। मंदिर को फूलों और गुब्बारों से सजाया जाएगा। रात्रि 12ः00 बजे भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का अभिषेक, पूजन और महाआरती सांसद डॉक्टर महेश शर्मा करेंगे। दूसरे कई अतिथि भी पूजा अर्चना के लिए उपस्थित रहेंगे।
सनातन धर्म मंदिर के महासचिव संजय बाली ने भक्तों से अनुरोध किया है कि जन्माष्टमी के इस पर्व को कोरोना महामारी के कारण अपने घर पर ही मनाएं। मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले लोगों से उन्होंने उचित दूरी और मास्क लगाने के नियम का पालन करने का भी अनुरोध किया है। उन्होंने लोगों को जन्माष्टमी महोत्सव की बधाई दी है।