Journalists: पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें सेवा के तमाम आयाम होते हैं। जो पत्रकार निष्पक्षता से सेवा कार्य में लगे रहते हैं, उन्हें समाज में सम्मान मिलता ही है। तभी तो बिहार के कई पत्रकार सम्मानित किए गए हैं।
Journalists: जाने माने पत्रकार राम नरेश ठाकुर मीडिया सम्मान—2021 से अलंकृत
आर.के. तिवारी
पटना, बिहार। Journalists: दीदीजी फाउंडेशन के पटना (बिहार) से जाने माने पत्रकार डॉ. राम नरेश ठाकुर को निष्पक्ष पत्रकारिता के सहारे सामाजिक बदलाव लाने के लिए दीदीजी परिवर्तन मीडिया सम्मान—2021 से अलकृत किया गया है।
पत्रकारिता के क्षेत्र में निष्पक्ष एवं उत्कृष्ट योगदान के लिए बिहार के कुल 51 पत्रकारों को यह सम्मान दिया गया है।
न्यूज़ एजेंसी हिन्दुस्थान समाचार से शुरुआत कर वे फेम् इंडिया, राजरंग, ऑनेस्ट रिपोर्टर, मैगजीन एवं भारत विजन हिंदी अखबार दिल्ली में भी कार्यरत रहे हैं। वर्तमान में वे बिहार के संध्या समय पोर्टल के बिहार/झारखंड साथ ही एशियन प्रेस न्यूज़ एजेंसी के ब्यूरो प्रमुख के पद पर कार्यरत हैं।
जाने माने सामाजिक कार्यकर्त्ता भी
वह जाने माने सामाजिक कार्यकर्त्ता भी हैं। कोरोना के समय भी लोगों का सहयोग किया है। और बहुत से सामाजिक कार्यों में बदलाव भी किया है। मानवता की सेवा के क्षेत्र में सदैब इनका सराहनीय योगदान रहा है।
श्री ठाकुर कई संस्थाओं और कई लोगों की हर दिन किसी न किसी रूप से सहयोग करते रहते हैं। प्रकीर्ति एवं जीव सेवा इनके जीवन का मुख्य लक्ष्य है।
फ्रंटलाइन वर्कर
महत्वपूर्ण है कि बिहार सरकार ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पत्रकारों के फ्रंटलाइन वर्कर माना है। सरकार ने पत्रकारों का टीकाकरण कराने का फैसला लिया है। ऐसा करने वाला बिहार उड़ीसा के बाद देश का दूसरा राज्य बन गया है। बिहार सरकार ने कहा है कि चिन्हित पत्रकारों का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण कराया जाएगा।
इससे पहले उड़ीसा सरकार ने भी पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर मानने की बात कही थी। उड़ीसा सरकार ने भी कहा है कि ओडिशा के तमाम पत्रकार फ्रंटलाइन वॉरियर हैं। उन्होंने इस कोरोना काल में बेहतरीन काम किया है। लोगों तक जरूरी खबर पहुंचाई और कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक किया है।
पत्रकारों की पेंशन को मंजूरी
बिहार सरकार ने कहा है कि इस महामारी के दौर में पत्रकार अपनी भूमिका का निर्वहन बेहतर ढंग से कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के खतरों के प्रति पत्रकार लोगों को जागरूक कर रहे हैं। ऐसे में इन्हें फ्रंटलाइन वर्कर मानकर प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन कराने का निर्देश दिया गया है।
इससे पहले भी नीतीश कुमार सरकार ने पत्रकारों के लिए कई अहम फैसले लिए हैं। पिछले साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के 48 पत्रकारों की पेंशन को मंजूरी देकर बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की शुरुआत की थी। इनमें से 40 पत्रकारों को 14 नवंबर 2019 के प्रभाव से 5 पत्रकारों को 6 मार्च 2020 और 3 पत्रकारों को 16 मार्च 2020 के प्रभाव से सम्मान पेंशन दी गई थी। इसके तहत प्रतिमाह पत्रकारों को 6,000 रुपये पेंशन देने की घोषणा की गई थी।