
स्वर्गीय कल्याण सिंह जी की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर नुमाइश मैदान, अलीगढ़ में ‘हिंदू गौरव दिवस’ का शुभारंभ
इंफोपोस्ट न्यूज, अलीगढ़। Kalyan Singh death anniversary:
Kalyan Singh death anniversary: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय कल्याण सिंह जी की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर नुमाइश मैदान, अलीगढ़ में ‘हिंदू गौरव दिवस’ का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, उत्तर प्रदेश के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, उत्तर प्रदेश के पूर्व उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं केशव प्रसाद मौर्य, सांसद राजवीर सिंह सहित कई गण्यमान्य अतिथि उपस्थित थे।
कल्याण सिंह जी को श्रद्धांजलि देने आया हूँ
Kalyan Singh death anniversary: शाह ने कहा कि मैं यहां भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पिछड़े वर्ग के लिए कल्याण हेतु काम की शुरुआत करने वाले बाबू कल्याण सिंह जी को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि देने आया हूँ। देश के करोड़ों लोगों की ओर से बाबू जी को मैं आज भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ एवं उनकी पुण्यस्मृति को नमन करता हूँ। ‘बाबू जी’ में वैचारिक कर्मठता, प्रशासनिक कुशलता, संगठन की दक्षता तो थी ही, साथ ही वे पिछड़ों एवं गरीबों के प्रति अति संवेदनशीलता के भी प्रतीक थे। जिस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का शिलान्यास किया था, तब वे कोरोना के कारण अस्पताल में थे। मैंने जब उन्हें फोन किया, तब ‘बाबू जी’ ने कहा था कि उनका जीवन धन्य हो गया।
श्रीरामजन्मभूमि कार्यक्रम को गति दी
Kalyan Singh death anniversary: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि जब ‘बाबू जी’ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे, तब उन्होंने तीन चीजों पर विशेष ध्यान दिया था। उन्होंने सबसे पहले श्रीरामजन्मभूमि कार्यक्रम को गति दी। दूसरा, उन्होंने गरीब कल्याण को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विचारों को जमीन पर उतारा गया। तीसरा, बगैर सामाजिक सद्भाव बिगाड़े, बगैर जातिवाद को उकसाये, करोड़ों-करोड़ों पिछड़े समाज के लोगों का कल्याण करने का काम उन्होंने किया। आज इन तीनों चीजों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आगे लेकर चल रहे हैं।
करोड़ों घरों में गैस कनेक्शन पहुंचा
गरीब कल्याण के क्षेत्र में करोड़ों गरीब के घरों में गैस कनेक्शन पहुंचा, करोड़ों घरों में बिजली पहुंची, शौचालयों का निर्माण हुआ, नल से पीने का पानी पहुंचा, स्वास्थ्य की सुविधाएं पहुंची और सभी गरीबों को पांच किलो अनाज और ढेर सारी सुविधाएं देखर गरीब कल्याण के लक्ष्य को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने काम किया है।