![](https://i0.wp.com/infopostnews.in/wp-content/uploads/2020/07/Kangna1.jpg?fit=581%2C365&ssl=1)
कंगना रनौत और तापसी पन्नू की आखिरी पांच फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद नेपोटिज़्म और फेवरेटिज़्म की बहस जारी है। इस बहस में अभी कंगना रनौत काफी अग्रेसिव होकर सामने आई हैं। उन्होंने नाम लेकर कई लोगों पर आरोप लगाए हैं। अभिनेत्री तापसी पन्नू ने कंगना को जवाब दिए हैं, जिसके बाद से दोनों आमने सामने आ गई हैं।
इतना ही नहीं, दोनों की ट्विटर वॉर के बाद अब सेलेब्स भी दो धड़े में बंट गए हैं और कुछ तापसी का तो कुछ कंगना का सपोर्ट कर रहे हैं। कुछ लोग दोनों के फिल्मी करियर और फिल्मों के प्रदर्शन को लेकर एक दूसरे की तुलना कर रहे हैं। सवाल यह है कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आधार पर किस अभिनेत्री की फिल्म ने ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है।
दोनों की आखिरी पांच फिल्मों से हुई कमाई की तुलना की जाए तो साफ हो जाएगा कि किस अभिनेत्री की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया है। तापसी पन्नू की बात करें तो उनकी फिल्म बदला- 88 करोड़ रुपये, गेम ओवर- 4.69 करोड़ रुपये, मिशन मंगल- 202.98 करोड़ रुपये, सांड की आंख- 23.40 करोड़ रुपये, थप्पड़- 33.06 करोड़ रुपये को मिलाकर कुल कमाई 352.13 करोड़ रुपये हुई है।
इसी प्रकार कंगना रनौत की फिल्मों की बात करें तो रंगून- 20.68 करोड़ रुपये, सिमरन- 17.26 करोड़ रुपये, मणिकर्णिका- 92.19 करोड़ रुपये, जजमेंटल है क्या- 33.11 करोड़ रुपये, पंगा- 28.92 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।
जूम एंटरटेनमेंट की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों अभिनेत्रियों की आने वाली फिल्मों की बात करें तो तापसी पन्नू जल्द ही रश्मि रॉकेट, हसीन दिलरुबा, शाबाश मिट्ठू और लूप लपेटा में नज़र आने वाली हैं। इनके अलावा कंगना रनौत थलाइवी, धाकड़ और तेजस आदि में नज़र आने वाली हैं। कुछ दिनों से दोनों एक दूसरे पर पुराने आर्टिकल और अन्य तथ्यों के आधार पर हमले कर रही हैं और कई सेलेब्स भी इसमें तापसी और कंगना की तरफ से अपनी बात रख रहे हैं।