इंफोपोस्ट डेस्क, नयी दिल्ली। khalistani Sukha killed In Canda:
भारत के एक और दुश्मन की कनाडा में हत्या कर दी गई है। यह खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह का करीबी सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनिके है। उसे 15 गोली मारी गई है। भारत के खिलाफ वह लगातार जहर उगल रहा था। कनाडा से वह भारत के विरोध में लगातार गति धियां चला रहा था। सुक्खा एनआइए की मोस्टवांटेड लिस्ट में शामिल था। साल 2017 में वह भारत से कनाडा भाग गया था। इससे पहले हाल ही में कनाडा के सर्रे में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से भारत और कनाडा के रिश्तों में तल्खी चल रही है। वहीं, भारत की जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है।
सुक्खा पर 18 से ज्यादा मामले
रिपोर्टों के मुताबिक सुक्खा की विन्निपेग क्षेत्र में उसके प्रतिद्वंद्वियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुक्खा पर करीब 15 राउंड फायरिंग की गई है। वह मौके पर ही ढेर हो गया।
डल्ला का करीबी सहयोगी
khalistani Sukha killed In Canda: सुक्खा, पंजाब के मोगा का रहने वाला था। खालिस्तान टाइगर फोर्स के नामित आतंकवादी अर्श डल्ला का करीबी सहयोगी था। इस साल जून में प्रतिद्वंद्वियों द्वारा आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से दोनों संगठन को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रहे थे।
बताया जाता है कि 2017 में जाली दस्तावेजों की मदद से वह कनाडा फरार होने में सफल हो गया था।
गैंस्टर सुक्खा ही हत्या ऐसे समय में हुई है जब भारत और कनाडा के बीच तल्खी चल रही है। गौरतलब है कि कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दावा किया कि भारत सरकार के एजेंटों और जून में खालिस्तान समर्थक आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच कनेक्शन है।
khalistani Sukha killed In Canda: इस पर कनाडा ने भारतीय अधिकारी को अपने देश से निष्कासित कर दिया तो इसके जवाब में भारत ने कनाडा के राजनयिक को भी देश छोड़ने का आदेश दे दिया।
गौरतलब है कि प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के प्रमुख और भारत में सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों में शामिल निज्जर (45) की दो बंदूकधारियों ने इस साल 18 जून को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी।
बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी
दूसरी ओर, भारत की जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने एक फेसबुक पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी ली है। फेसबुक पोस्ट में उसने लिखा है कि जिस किसी ने पाप किया है वो कहीं भी भाग ले उसे मार डालेंगे। फेसबुक पोस्ट में यह भी लिखा गया है कि जो भागकर इधर उधर छिपा हुआ है वो सिर्फ अपने समय का इंतजार करे। मौका जरूर आएगा और उनका खात्मा हो जाएगा।