आज हम आपको एक ऐसे लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एंटी ग्लेयर का सपोर्ट के साथ फिंगरप्रिंट लॉगिन फीचर से लैस है। उसमें एमएस ऑफिस प्री-इंस्टॉल्ड है और टचपैड में फोर फिंगर स्मार्ट गेस्चर सपोर्ट दिया गया है। इसमें इंटेल कोर 10वें जेनरेसन का प्रोसेसर है।
अमेरिकी टेक कंपनी अविता ने (AVITA) ने एक नई डिवाइस के साथ फिर से भारतीय बाजार में वापसी की है। कंपनी ने अपना मार्की लैपटॉप Liber V (लिबर वी) लॉन्च किया है। बात करें कीमत की तो इसे कंपनी ने 41,490 रुपये की शुरुआती कीमत में उतारा है।
यह लैपटॉप दो वैरिएंट में उपलब्ध है। इनमें 8GB रैम+ 512GB SSD और 8GB रैम+ 256GB SSD शामिल है। कंपनी ने जनवरी 2019 में दो लैपटॉप लॉन्च किए थे। उसके बाद करीब डेढ़ साल के बाद पुराने वर्जन का अपग्रेडेड वर्जन बाजार में उतारा है।
इस लैपटॉप में 14 इंच की FHD IPS डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1920×1080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसमें एंटी ग्लेयर का सपोर्ट मिलता है। लैपटॉप के टॉप पर वेब कैम भी है। लैपटॉप के साथ एमएस ऑफिस प्री-इंस्टॉल्ड मिलेगा। लैपटॉप के टचपैड में फोर फिंगर स्मार्ट गेस्चर सपोर्ट दिया गया है। लैपटॉप में फिंगरप्रिंट लॉगिन फीचर भी है।
लीवर Liber V लैपटॉप में इंटेल कोर 10वें जेनरेसन का प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा DDR4 और SSD ड्राइव मिलेगी। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस लैपटॉप में इंटेल UHD ग्राफिक्स 620 दिया गया है। अगर आप नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो इसकी खासियत को समझ कर सही फैसला कर सकते हैं।