Lalu Yadav Health: किडनी की लंबी बीमारी झेल रहे राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की हालत नाजुक हो गई है। वह पटना के पारस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को फोन कर लालू के स्वास्थ्य की जानकारी ली। डॉक्टरों के मुताबिक, स्थिति नियंत्रण में आ रही है।
Lalu Yadav Health: देश के राजनीतिक गलियारे में चिंता की लहर
आईपी न्यूज डेस्क
पटना। Lalu Yadav Health: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की हालत नाजुक हो गई है। वह पटना के पारस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। दरअसल, लालू यादव रविवार को राबड़ी आवास पर सीढ़ियों से गिर गए थे। उनके कंधे में फ्रैक्चर आ गया था। इसी के इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
लालू प्रसाद यादव को किडनी, हार्ट, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर समेत 15 बीमारियां पहले से हैं। किडनी की बीमारी के कारण डॉक्टरों को उनके इलाज में परेशानी आ रही है। किडनी रोग के इलाज के लिए उन्हें एक बार दिल्ली एम्स में भी भर्ती कराया गया था।
डॉक्टरों के अनुसार, चोट और फ्रैक्चर के इलाज के लिए उपयोग में ली जाने वाली दवाओं का असर उनकी खराब किडनी पर पड़ सकता है। तभी तो डॉक्टर उन्हें दर्द की दवा देने से बच रहे हैं। इस वजह से उनके कई अंग खराब हो जाने का खतरा पैदा हो गया है।
पूरी टीम कर रही है लालू के स्वास्थ्य की गहन निगरानी
पारस अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य की गहन निगरानी कर रही है। हर अंग की बीमारी के लिए अलग डॉक्टर तैनात हैं। दर्द की दवा देने से उनकी किडनी के फेल होने का खतरा है। फ्रैक्चर के इलाज के बाद डॉक्टर किडनी का इलाज करेंगे।
लालू की नाजुक हालत की खबर मिलते ही देश के राजनीतिक गलियारे में चिंता की लहर फैल गई है। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को फोन कर उनके स्वास्थ्य का जायजा लिया।
चित्तरंजन गगन के मुताबिक, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित देश के कई राजनेताओं ने तेजस्वी यादव से फोन पर बात की और लालू यादव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उनके समर्थक भी बेचैन हैं। शायद इसीलिए तेजस्वी यादव समर्थकों को समझा रहे हैं कि वे सिर्फ दुआ करें और अस्पताल न पहुंचें।
तेजस्वी ने कहा, लालू जी के लिए सिर्फ दुआ करें
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर कहा है कि सभी लोग लालू जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की दुआ कर रहे हैं। शुभचिंतकों से निवेदन है कि अस्पताल न आएं। इससे दूसरे मरीजों को दिक्कत हो रही है और संक्रमण फैलने का डर है। हम चाहते हैं कि आपलोग अपनी जगह पर ही रहें और वहीं से दुआ करें।
हालांकि, पारस हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. आशिफ रहमान ने कहा है कि लालू यादव की सेहत में सुधार हो रहा है। उनके हर अंग के लिए अलग डॉक्टर को तैनात किया गया है। डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है। जरूरत पड़ने पर उन्हें कभी-कभी ऑक्सीजन भी दी जा रही है।
परिवार में भी मायूसी, नहीं मना पार्टी का स्थापना दिवस समारोह
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने अपने एक ट्वीट में कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर बिहार सरकार को ‘सचेत’ रहना चाहिए और अगर जरूरत पड़े तो बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली भेजने की व्यवस्था करनी चाहिए। भाजपा नेता ने कहा, ‘मेरी प्रार्थना है कि लालू जी जल्द ठीक हों और लौटकर घर आएं।’
लालू के अस्पताल में भर्ती होने के साथ ही उनके परिवार में भी मायूसी है। सोमवार को दिन भर उनके दोनों बेटे तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव पटना के पारस अस्पताल में ही रहे। लालू की तबीयत नासाज होने पर पार्टी के लोग, प्रशंसक और उन्हें चाहने वाले मायूस हैं। 5 जुलाई को राजद का 26वां स्थापना दिवस था लेकिन पार्टी कार्यालय में उत्सव नहीं मनाया गया।
सफल राजनीतिक कैरियर और विवादों के लिए जाने जाते हैं लालू
लालू प्रसाद यादव बिहार के राजनेता और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष रहे। उनका जन्म 11 जून 1948 को बिहार के गोपालगंज में हुआ था। लालू यादव 1990 से 1997 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे। बाद में, उन्हें 2004 से 2009 तक केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार में रेल मंत्री बनाया गया।
उन्हें बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाला (1997) में रांची स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई की अदालत ने पांच साल के कारावास की सजा सुनाई थी। इस सजा के लिए उन्हें बिरसा मुण्डा केन्द्रीय कारागार, रांची में रखा गया।
अदालत ने 3 अक्टूबर 2013 को उन्हें पांच साल की कैद और पच्चीस लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई। दो महीने तक जेल में रहने के बाद लालू प्रसाद यादव को 13 दिसम्बर को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली। चारा घोटाला मामले के बाद यादव को मुख्यमंत्री पद से हटना पड़ा था।
लालू ने पत्नी राबड़ी देवी को सौंप दी थी बिहार की सत्ता
अपनी पत्नी राबड़ी देवी को सत्ता सौंपकर लालू राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष बन गए और परोक्ष रूप से सत्ता की कमान अपने हाथ में रखी। सजा भुगत रहे लालू यादव की लोक सभा की सदस्यता समाप्त कर दी गई है।
चुनाव के नए नियमों के मुताबिक, लालू प्रसाद पर 11 सालों के लिए लोक सभा चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गई है। इससे लालू प्रसाद यादव संसद की सदस्यता गंवाने वाले लोक सभा के पहले सांसद बन गए हैं।
जेपी आंदोलन से की थी राजनीति की शुरुआत
Lalu Yadav Health: लालू यादव ने बतौर छात्र नेता जयप्रकाश नारायण के जेपी आंदोलन से राजनीति की शुरुआत की। उन्होंने 1970 में पटना यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन के महासचिव के रूप में छात्र राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा था। 1973 में इसके अध्यक्ष भी बन गए।
1977 में आपातकाल के बाद, लोक सभा चुनाव में लालू यादव जीते और पहली बार 29 साल की उम्र में लोकसभा पहुंच गए। 1980 से 1989 तक वे दो बार बिहार विधान सभा के सदस्य रहे। वह विपक्ष के नेता पद पर भी रहे।उनका आधिकारिक ट्विटर हैंडल @laluprasadrjd है और इंस्टाग्राम पर @laluprasadrjd यूजरनेम से सक्रिय हैं।