
कोरोना महामारी के कारण ज्यादातर लोगों को वर्क फ्राम होम करना पड़ रहा है। बीमारी का संक्रमण रोकने के लिए यह जरूरी भी है। लेकिन वर्क फ्राम होम के लिए आपके मोबाइल फोन का इंटरनेट पर्याप्त नहीं होगा।
उसके लिए ब्राडबैंड इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है। हो सकता है कि आपके इलाके में कोई इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर जरूर हो, लेकिन यह भी जानना जरूरी है कि किस कंपनी का प्लान सस्ता और बढ़िया है।
उधर, भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने देश के हर घर, घर मोहल्ले, हर गांव में इंटरनेट पहुंचाने के लिए अपना नया पोर्टल पेश किया है। उसके जरिये आप शहर से दूर अपने गांव में भी इंटरनेट कनेक्शन लगवा सकते हैं।
Airtel Xstream Fiber देश के कई शहरों में एयरटेल की फाइबर सेवा आपको मिल जाएगी। एयरेटल एक्सट्रीम फाइबर के बेसिक प्लान की कीमत 799 रुपये है। इस प्लान में आपको 100 एमबीपीएस की स्पीड से 150 जीबी डाटा मिलेगा जिसकी वैधता एक महीने की होगी। एक्ट फाइबर का‘ACT Swift’ सबसे सस्ता प्लान है जिसकी कीमत 710 रुपये है। इस कीमत में यूजर्स हर महीने 200 जीबी डाटा मिलेगा जिसकी स्पीड 40 एमबीपीएस होगी।
Tata Sky के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 790 रुपये है जिसमें आपको 50एमबीपीएस की स्पीड से 150 जीबी डाटा मिलेगा। कनेक्शन के साथ फ्री राउटर मिलेगा लेकिन इंस्टॉलेशन चार्ज देना होगा। जियोफाइबर की चर्चा आजकल बहुत ज्यादा है।
जियोफाइबर का 699 रुपये वाला प्लान सबसे सस्ता है जिसमें 100एमबीपीएस की स्पीड से 100 जीबी डाटा हर महीने मिलेगा। पहले महीने ऑफर होने के कारण आपको 350 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान के साथ कॉलिंग से लेकर, टीवी वीडियो कॉलिंग तक कई सारे ऑफर्स हैं।