
अभी तक आप अपने स्मार्ट फोन, आई पैड या लैपटॉप या पीसी से वीडियो कॉलिंग करते रहे हैं। लेकिन इन डिवाइसों का इस्तेमाल करने में या तो आप को एक जगह बैठना पड़ता है या आप का हाथ फंसा रहता है। इस असुविधा को दूर करने के लिए आ गया है वीडियो कॉलिंग वाला Jio Glass यानी स्मार्ट चश्मा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने अपनी 43वीं एजीएम में मिक्स्ड रियलिटी स्मार्ट ग्लास लॉन्च किया है। जियो ग्लास की मदद से वर्चुअल तौर पर 3डी अवतार के रूप में बातचीत की जा सकेगी। जियो का यह स्मार्ट ग्लास 3D होलोग्राफिक वीडियो कॉल सपॉर्ट के साथ आता है।
थ्री डी में दिखेंगे आपके प्रियजन
इसका मतलब यह हुआ कि वीडियो कॉल के समय आप अपने साथी को 3D रूप में देख सकेंगे। जियो ग्लास 25 एप्लीकेशंस सपोर्ट करता है। यह वर्चुअल असिस्टेंट से भी लैस है। यह ग्लास एक केबल के साथ आता है। केबल की सहायता से इसे आप अपने स्मार्टफोन से भी जोड़ सकते हैं।
जियो ग्लास का वजन 75 ग्राम है। कंपनी के मुताबिक, जियो का यह स्मार्ट ग्लास बेस्ट इन क्लास मिक्स्ड रियलिटी एक्सपीरियंस देगा। जियो ने अपने स्मार्ट ग्लास के ग्राफिक्स पर काफी काम किया है। इवेंट में इसका डेमो भी दिखाया गया। जियो ग्लास के जरिये आप बोलकर एक साथ दो लोगों को वीडियो कॉल कर सकते हैं।
जियोमीट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा है कि लॉन्चिंग के बाद बहुत ही कम समय में जियोमीट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप को 50 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। जियो प्लेटफॉर्म्स ने 20 से अधिक स्टार्टअप कंपनियों के साथ मिलकर 4जी, 5जी, क्लाउड कम्प्यूटिंग, उपकरण और ऑपरेटिंग सिस्टम्स, बिग डाटा, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ब्लॉकचेन, स्वाभाविक तरीके से भाषा की समझ और कम्प्यूटर दृष्टिकोण प्रौद्योगिकी क्षमताओं को विकसित किया है।
रणनीतिक निवेशक के तौर पर गूगल का स्वागत
सर्च इंजन गूगल भारत की रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफॉर्म्स में 7.7 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा। इससे जियो प्लेटफॉर्म्स में 33,737 करोड़ रुपये का निवेश होगा। जियो प्लेटफॉर्म्स में एक रणनीतिक निवेशक के तौर पर गूगल का स्वागत किया गया है।
गूगल के निवेश के साथ ही जियो प्लेटफॉर्म्स के लिए पूंजी जुटाने का वर्तमान अभियान पूरा हो जाएगा। पिछले तीन महीनों से भी कम वक्त में रिलायंस ने 2,12,809 करोड़ रुपये का निवेश जुटाया है।