
इंफोपोस्ट डेस्क, नयी दिल्ली। lpg cylinder rate reduce:
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने देश की बहनों को राखी का तोहफा दिया है। यह तोहफा पाकर बहनेें खुश हैं और मोदी जी का धन्यवाद कर रही हैं। दरअसल मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने बताया है कि आज से सभी को सस्ता गैस सिलेंडर मिलेगा। सिलेंडर के दामों में 200 रूपये की कटौती की गई है, जो बहुत बड़ी राहत है। उम्मीद है कि मोदी सरकार के इस कदम से आम लोगों का घर का बजट कम होगा और उन्हें सुकून मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर के इसकी जानकारी दी है।
प्रधानमंत्री का ट्वीट
रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है। https://t.co/RwM1a1GIKd
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2023
पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, भगवान से यही कामना है।
अब इतना ही पैसा देना होगा
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये का अतिरिक्त फायदा मिलेगा। उन्हें पहले से ही सब्सिडी के रूप में 200 रुपये मिल रहे हैं। इस तरह अब उनके खाते में 400 रुपये की सब्सिडी आएगी। अभी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के खाते में 400 रुपये आएंगे। यानी उन्हें सिलेंडर 703 रुपये का पड़ेगा। आम उपभोक्ताओं के लिए गैस सिलेंडर दिल्ली में 903 रुपये का पड़ेगा। घटी हुई कीमत आज से ही लागू हो गई है।
केंद्रीय मंत्री ने फैसले की तारीफ की
lpg cylinder rate reduce: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी ट्वीट में लिखा है कि पीएम मोदी आज गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती करके बड़ा कदम उठाया है। इसका फायदा देश के 33 करोड़ ग्राहकों को मिलेगा। इसके साथ ही हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को लगातार सब्सिडी का फायदा भी मिलता रहेगा।
75 लाख बांटे जाएंगे नए कनेक्शन
सरकार उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में 75 लाख नये एलपीजी कनेक्शन भी देगी। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में सभी लोगों के लिये एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम करने का निर्णय किया गया। उन्होंने कहा कि नए 75 लाख उज्ज्वला कनेक्शन मिलने के बाद इस श्रेणी में कुल 10 करोड़ 35 लाख ग्राहक हो जाएंगे।
ठाकुर ने कहा कि अप्रैल 2020 से अप्रैल 2022 तक दुनिया भर में एलपीजी का दाम तिगुना हुआ। लेकिन भारत में इसकी कीमत सिर्फ 35 फीसदी बढ़ी। सरकार ने पेट्रोलियम कंपनियों को मदद की। इस निर्णय से एलपीजी के 33 करोड़ ग्राहकों को लाभ होगा। इस फैसले का किसी चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। यह फैसला आज से ही लागू हो जाएगा। इससे इस वित्त वर्ष में 7,680 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।
इतनी हो गई थी कीमत
lpg cylinder rate reduce: पिछले तीन साल देश में एलपीजी सिलेंडर की कीमत दोगुनी हो गई है। लोग लंबे समय से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में राहत का इंतजार कर रहे हैं। दिल्ली में 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये, कोलकाता में 1129 रुपये, मुंबई में 1102.50 रुपये और चेन्नई में 1118.50 रुपये है। पिछले साल जुलाई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। उसके पहले मई में भी इसमें 50 रुपये का इजाफा किया गया था। एक नवंबर को इसकी कीमत 594 रुपये थी। दो दिसंबर, 2020 को इसे बढ़ाकर 644 रुपये किया गया था। फिर 15 दिसंबर, 2020 को यह कीमत 694 रुपये हो गई। फरवरी, 2021 में तीन बार इसकी कीमत बढ़ाई गई और यह 794 रुपये का हो गया था।