Mangal Prawas: दिल्ली के प्रीत विहार में तीन दिवसीय मंगल प्रवास का आयोजन किया गया। आयोजन अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यभूषण जैन ने किया। अग्रवाल समाज और जैन समाज के गण्यमान्य अतिथि पधारे।
Mangal Prawas: तीन दिवसीय मंगल प्रवास का आयोजन
आईपी न्यूज
दिल्ली। Mangal Prawas: ईश्वर सदैव ही अपनी अनुकम्पा हम सब पर बिखेरते रहे। और हमारे देश में, घर में हमेशा ही शांति रहे। इस विचारधारा के साथ तीन दिवसीय मंगल प्रवास का आयोजन प्रीत विहार में किया गया। अंतेवासी पट्टशिष्य राष्ट्रगुरु परंपराचार्य श्री 108 प्रज्ञसागर जी मुनिराज ने अपने विचारों से हज़ारो लोगो को अभिभूत किया।
आयोजन अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यभूषण जैन ने किया। इस अवसर पर गुरुजी का आशीर्वाद लेने श्री खाटू श्याम विशाल मंदिर दिल्ली धाम के राष्ट्रीय महामंत्री घनश्याम गुप्ता जावेरी, भगवान महावीर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के अध्यक्ष सुभाष ओसवाल जैन, राजीव जैन और अग्रवाल समाज व जैन समाज के गण्यमान्य अतिथि पधारे।
इस अवसर पर सत्यभूषण जैन ने कहा, ये तीन दिन हमारे जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से हैं। और जो समय गुरुजी के साथ व्यतीत हुआ, वो पल सबसे खूबसूरत है। मैं ईश्वर से और गुरु जी से प्रार्थना करता हूँ कि हर वर्ष वे हमारे घर और हमारे क्षेत्र में पधारें।