
Media: मीडिया अब लेखन के दायरे से बाहर निकल कर हर आम और खास के लिए उपलब्ध हो गया है। अगर कुछ गलत होते देखकर आप परेशान होते हैं, तो आप मीडिया के लिए बने हैं।
Media: यह संचार का युग: संदीप मारवाह
श्रीकांत सिंह
Media: विश्व रेडियो दिवस के मौके पर डॉ. संदीप मारवाह ने कहा कि यह संचार का युग है। तभी तो हर इंसान पत्रकार का ही रूप लिए है। कहीं भी कुछ भी गलत होता है तो तुरंत मोबाइल से कैप्चर करके पूरी दुनिया के लिए खबर डाल दी जाती है।
यही नहीं, अब सोशल मीडिया भी पैसा कमाने का नया जरिया बन गया है। उसके लिए आपको दुनिया से संवाद करना और व्यक्त करना आना चाहिए। ये कहना था
पत्रकारिता में अवसर और चुनौतियां पर वेबिनार
वह 10वें ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ़ जर्नलिज्म के दूसरे दिन के वेबिनार पत्रकारिता के क्षेत्र में अवसर और चुनौतियां विषय पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
पत्रकारिता महोत्सव में कई जानी मानी हस्तियों ने भाग लिया। डेसिगनते एम्बेसी ऑफ़ सर्बिया इन इंडिया के राजदूत सिनीसा पविक, डॉ शेखर दत्त पूर्व गवर्नर छत्तीसगढ़, ग्लोबल आइकॉन एंड इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर यूएसए की समिली मुक्ता, अरुणाचल प्रदेश के पूर्व गवर्नर और पूर्व आर्मी चीफ जे.जे. सिंह, यूएसए फिल्म मेकर प्रोफ़ेसर कार्ल बारदोष और फिल्म निर्देशक अशोक त्यागी मौजूद थे।
सिनीसा पविक ने कहा कि आज मीडिया न सिर्फ लेखन का जरिया बन गया है बल्कि इसकी अलग अलग शाखाएं बन गई हैं। यह आप पर निर्भर करता है कि आप क्या चुनते हैं।
डॉ शेखर दत्त ने कहा कि भारत जितना बड़ा देश है, उतने ही बड़े यहां के टेलेंट हैं। आज युवाओं ने अपने को अभिव्यक्त करना शुरू कर दिया है। और वे अपनी छुपी हुई प्रतिभा को सामने लाने लगे हैं। उसी से उनकी आर्थिक जरूरतों को पूरा करना संभव हो पाया है। अब माध्यम मीडिया का कोई भी रूप हो सकता है।
जे.जे. सिंह ने कहा कि रेडियो जितना भारत में प्रसिद्ध है, उतना ही पूरे विश्व में भी। और यह एक बहुत अच्छा माध्यम है अपनी बात लाखों लोगों तक पंहुचाने का।