आईपी न्यूज
लखनऊ। भारतीय मानवाधिकार परिवार की ओर से मेडिकल कॉलेज लखनऊ में मरीज, तीमारदारों, अपंग व्यक्तियों व सफाई कर्मचारियों को मास्क, ठंडा पानी बोतल, बिस्किट, फल एवं अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। सामग्री का वितरण मा. गिरीश कुमार अवस्थी ने किया। वह भारतीय मानवाधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एस. एन. संखवार अधीक्षक सी.एम.एस. मेडिकल कॉलेज मौजूद रहे।
पदाधिकारियों का रहा विशेष सहयोग
कार्यक्रम को सफल व सुव्यवस्थित बनाए रखने में शिव कैलाश नारायण तिवारी, सतीश गुप्ता, रुद्रभान प्रताप सिंह, राजेश शर्मा नाना, अमित शर्मा, आकाश गोयल, जितेन्द्र मौर्या, याशमीन खान, विभा पांडेय, आशा देवी, रोज़ी, राम शिरोमणि चौहान, नीरज कुमारी आदि का सहयोग रहा।
अर्चना शर्मा (कार्यालय अधीक्षक), संदीप शुक्ला, ऋषभ दुबे, राम शंकर वर्मा, स्वतंत्र लता श्रीवस्तवा, पवन वर्मा, सर्वेश अग्रवाल, मकसूद, सचिन, यमुना प्रसाद, देब कुमार मुखर्जी आदि ने भी कार्यक्रम को सफल बनाया।